Bhopal News: मध्य भारत ट्रेवल्स कंपनी की बेलगाम यात्री बस का कहर

Share

Bhopal News: दो कार और एक बाइक को टक्कर मारने के बाद मध्य भारत ट्रेवल्स कंपनी की यात्री बस झुग्गी में जा घुसी, चार साल से बस का नहीं था बीमा, निगरानी करने वाले भोपाल आरटीओ की कार्यप्रणाली कठघरे में आई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बेलगाम यात्री बस ने जमकर तांडव मचाया। जिसके चपेट में चार परिवार ने बेहद करीब से भय को महसूस किया। यह मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा है जो भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके में हुआ। यात्री बस मध्य भारत ट्रेवल्स कंपनी (Madhya Bharat Travel Company) की थी। बस ने दो कार को उड़ाने के बाद बाइक को टक्कर मारी थी। इसके बाद वह सड़क किनारे बनी झुग्गी में जा घुसी थी। पुलिस ने इस मामले में सामान्य दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, दुर्घटना के बाद भोपाल आरटीओ कार्यालय (RTO Office) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, सड़क पर दौड़ रही इस यात्री बस का चार साल से बीमा नहीं है।

बेटे की शादी में शामिल होने कार से जा रहे थे पिता

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 21 मई की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। जिसमें 333/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और दुर्घटना में जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। थाने में शिकायत संतोष बाथम (Santosh Batham) पिता स्वर्गीय बीएल बाथम उम्र 53 साल ने दर्ज कराई। वे नरेला शंकरी (Narela Shankari) स्थित भवानी धाम फेज—1 में रहते हैं। संतोष बाथम भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी कार एमपी—04—जेडएच—4149 पर सवार थे। उनके साथ बेटा भी था। दोनों पिपलानी स्थित कालीबाड़ी जा रहे थे। पीड़ित के बेटे की शादी थी। जिसके लिए पूरा परिवार तैयार होकर वहां जा रहा था। उनकी कार को यात्री बस एमपी—04—पीए—3699 के चालक ने टक्कर मार दी थी।

बस कंपनी की पड़ताल हुई तो आरटीओ अफसरों का नपना तय

संतोष बाथम ने पुलिस को बताया कि उनकी कार को टक्कर मारने के बाद वह चारों तरफ घुम गई। जिसके बाद उसी यात्री बस ने दोबारा कार को टक्कर मारी। जिससे कार में लगे एयरबैग खुल गए। फिर उसी बस ने दूसरी कार एमपी—28—सी—5308 को टक्कर मारी। सड़क पर मध्य भारत ट्रेवल्स कंपनी की यात्री बस (Bhopal News) का कोहराम यहां नहीं थमा। इसके बाद बस ने बाइक एमपी—04—क्यूयू—3951 के चालक को टक्कर मार दी। उसे सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई है। इसके बाद यात्री बस सड़क किनारे बनी झुग्गी में जा घुसी। यहां झुग्गी के नजदीक शिवाजी, भौरी बाई और सरदार लोहार बैठे हुए थे। तीनों भी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया है। जिसमें बस का बीमा नहीं होने की बात सामने आई है। बस का बीमा 2019 में समाप्त हो गया था। यात्री बस के मालिक लक्ष्मी चंद साहू (Laxmi Chand Sahu) हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गर्भवती पत्नी को पति ने बेरहमी से पीटा
Don`t copy text!