Bhopal News: नकदी, गहने, मोबाइल जो हाथ लगा उसे उठा ले गए चोर, तीनों घटनाओं की एक ही एफआईआर
भोपाल। राजधानी भोपाल का भेल और उससे सटा इलाका इन दिनों चोरों के निशाने पर है। यहां एक के बाद एक कई चोरियां हो रही है। जिनकी रोकथाम के लिए कोई ठोस योजना अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसी ही फिर तीन वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर इलाके में हुई है। यहां ग्रिल काटकर तीन मकानों में चोरी की वारदात हुई है। तीनों घरों में एक ही रात में चोरी की गई है। नकदी, गहने, मोबाइल यहां तक कि पानी और शहद को शातिर चोरों ने घर के भीतर जाकर चखा। घटना से ज़ाहिर है कि चोरी किसी शातिर गिरोह ने अंजाम दी है।
तीन पड़ोसियों के घर से सामान हुआ गायब
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार तीनों वारदात सीनियर एचआईजी कॉलोनी में हुई है। शिकायत 66 वर्षीय ओम प्रकाश मिश्रा (Om Prakash Mishra) पिता स्वर्गीय जेपी मिश्रा ने दर्ज कराई। वे एमपीईबी (MPEB) से रिटायर्ड अधिकारी हैं। वे 16 मई की रात को बेडरूम में आकर सो गए थे। जब सुबह 6 बजे उन्होंने देखा तो घर के किचन की खिड़की की ग्रिल कटी थी। घर का सारा सामान भी बिखरा था। इसके अलावा घर से उनकी 15 ग्राम की सोने की चेन, अंगूठी, एक कीपेड मोबाइल और गमछे में बंधे लगभग 20 हजार रुपए गायब थे। चोरों ने उनके पड़ोसी संजीव गौतम (Sanjeev Gautam) पिता सरजू प्रसाद गौतम उम्र 32 साल के मकान को भी निशाना बनाया। संजीव गौतम के घर की भी ग्रिल काटने की कोशिश की गई थी। लेकिन, ऐसा करने में बदमाश कामयाब नहीं हो सके।
तीसरे घर से यह मिला माल जिसे लेकर भागे बदमाश
इस कारण किचन के अंदर हाथ डालकर पानी और शहद की शीशी उठाई। यह घर के बारह परिवार को पड़ा मिला। तीसरा घर परमानंद ठाकुर (Parmanad Thakur) का है।वे किराए के मकान में रहते हैं। उनके घर से रियलमी का मोबाइल, पर्स, गुल्लक चोरी गया है। राजेश माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि उनके यहां से चोरी गया सामान करीब चार—पांच हजार रूपए का है। पुलिस ने फिलहाल 227/23 धारा 457/380 रात में ताला तोड़कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि यह वारदात पेशेवर गिरोह ने अंजाम दी है। इसलिए पुलिस शहरी क्षेत्रों के बाहर आकर ठहरे डेरों में जाकर छानबीन कर रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।