MP Political Gossip: शहर में एक विधायक की पार्षद से नहीं बैठ रही पटरी, करोड़ों रूपए के ठेके पर भांजी मारी तो नाराज हुए पार्षद ने संगठन के भीतर खोला मोर्चा, कमरा छीनने वाले आयातित राजनीतिक पार्टी के नेता
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां (MP Political Gossip) भीतर ही भीतर कई तरह की तैयारियां कर रही है। इन्हीं प्रयासों में अब रूठने और मनाने का काम चल रहा है। वहीं कई निपटाने के लिए भी जुट गए हैं। कुछ ऐसे ही चुटीले किस्से जिसमें पार्टी और व्यक्ति का नाम नहीं है। लेकिन, जिनका है उन तक यह बात आसानी से पहुंच जाएगी।
कुछ दिन का बबल है, फूटेगा जरूर
एक घर में तीन पार्टियां
राजधानी में एक परिवार ऐसा है जो राजनीतिक घरानों से जुड़ा है। हालांकि यह घराना जिन आकांक्षाओं के साथ राजनीति में काम कर रहा है उसमें जमीन बचाना है। राजनीतिक पार्टी (MP Political Gossip) के जानकार बताते हैं कि तीनों ने शहर की एक पॉश कॉलोनी की जमीन पर कब्जा कर रखा है। यहां पहले धार्मिक स्थल बनाया गया। फिर समाज के नाम पर मांगलिक भवन। धीरे—धीरे यहां सारी आर्थिक गतिविधियां होने लगी। जैसे शादी विवाह के लिए मैदान किराए पर देना। मूर्तिकार को जमीन किराए पर देना। आपको यह भी बता दें कि इन जमीन हथियाने वाले नेता के बंगले पर सभी पार्टी के नेता पहुंचते हैं। क्योंकि वे जिस जाति और समाज से आते हैं उसका बहुत बड़ा वोट बैंक है। जिसको अपने पाले में करने के लिए इस परिवार के कंधे पर हाथ रखा जाता है। हालांकि यह तब तक ही संभव है जब तक प्रशासन साथ है। जिस दिन प्रशासन की मार पड़ी तो तीनों नेताओं के पर कतरा जाना तय है।
विधायक और पार्षद के बीच घमासान
प्राइम टाइम नहीं तो ओर टाइम मैनेज करो
राजधानी में एक प्रवक्ता कभी पत्रकार रहे हैं। वे इन दिनों प्रवक्ताओं के पैनल के मुखिया भी है। वह तय करते हैं कि किसे कहां जाना है। इस प्रयास में वे अब गुटबाजी करने लगे हैं। यह महाशय चैनल में फोन लगाकर अपने करीबी को डिबेट में बैठने के लिए गुजारिश करते हैं। कुछ दिनों तक तो यह चल गया। लेकिन, वे जिन्हें आगे कर रहे हैं वह सभी राजनीति और प्रवक्ताओं के क्षेत्र में नौसीखिए है। इसलिए चैनल को अपनी टीआरपी भी देखना होती है। अब पैनल में नाम चैनल अपने हिसाब से तय करने लगे है। जिस कारण कई मोर्चो पर एक राष्ट्रीय पार्टी की तरफ से प्रवक्ता चैनल के चयन करने पर पहुंचते हैं। खबर इसलिए दे रहे हैं कि जिस दिन यह बात सरदार तक पहुंच गई तो ऐसा करने वाले व्यक्ति की सैलरी कटना तय है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।