Bhopal Fraud News: गुजरात का खाता बताकर चेक थमाया वह भोपाल का निकला

Share

Bhopal Fraud News: पंद्रह दिन की क्रेडिट में उधार लिया था माल, यह बोलकर हार्डवेयर कारोबारी को जालसाज देता रहा झांसा, एक पखवाड़े बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। दुकान में माल खरीदने पहुंचा ग्राहक शातिर जालसाज निकला। उसने क्रेडिट पर सामान लिया था। ग्यारंटी के रूप में उसने चेक थमाया था। लेकिन, जब खाते का पता लगाया गया तो इस पूरी जालसाजी का खुलासा हुआ। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो थानों के चक्कर काटे, ऐसा करने पर हुई शिकायत

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 13 मार्च को हुई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीसीपी जोन—3 से 17 अप्रैल को की। पीड़ित कमलेश कुमार नरयानी (Kamlesh Kumar Naryani) पिता थदाराम नरयानी उम्र 48 साल है। वह ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित प्रभु नगर (Prabhu Nagar) में रहते हैं। उनकी कबाड़खाने में कैटेग्राइज्ड मार्केट में विनायक पेंट्स एण्ड हार्डवेयर (Vinayak Paints And Hardware) की दुकान है। कमलेश कुमार नरयानी ने बताया कि इस मामले में संदेही आरोपी अनिल जैन उर्फ अनिल खचैरा (Anil Jain@Anil Khachera) है। पुलिस ने जांच के बाद 277/23 धारा 420 जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया। जांच में पता चला कि आरोपी अनिल जैन ने वैष्णो परिसर (Vaishno Parisar) में सत्यम ट्रेडर्स (Satyam Traders) नाम से दुकान खोलने का झांसा दिया था। इसके लिए पीड़ित की दुकान से थोक में सामान लेने के लिए संपर्क किया था। दुकान बागसेवनिया (Bagsewaniya) इलाके में पड़ती है। पीड़ित वहां भी आरोपी अनिल खचैरा की तलाश करते हुए पुलिस से मदद मांगने पहुंचा था। लेकिन, पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया।

खाता देने वाले व्यक्ति से होगी पूछताछ

Bhopal Fraud News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

आरोपी अनिल जैन ने प्लास्टिक की तगाडी और गार्डन पाइप खरीदे थे। जिसका बिल 89 हजार 426 रूपए बना था। बदले में आरोपी ने करोद चौराहा में स्थित महानगर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित का चेक दिया था। आरोपी को आठ—आ​ठ दिन के भीतर में भुगतान करना था। पहली किस्त की रकम देने की बारी आई तो अनिल जैन ने फोन किया। उसने कमलेश नरयानी को बताया कि दुकान मालिक से विवाद होने के चलते दो दिन की मोहलत उसे दे। भरोसे के लिए नौकर को बुलाकर उसने मिसरोद स्थित फॉरच्यून डिवाइन सिटी (Fortune Devine City) में अपना फ्लैट दिखाया। दुकान मालिक ने कर्मचारी को फ्लैट देखने के लिए पहुंचाया। दो दिन बाद उसने अपना मोबाइल बंद (Bhopal Fraud News) कर लिया। पीड़ित ने फॉरच्यून डिवाइन सिटी के सुपरवाइजर बृजेश सोनी (Brajesh Soni) से जाकर मुलाकात की। जिसके बाद आरोपी के पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज लिए। जिसमें पता गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmadabad) का है। वहीं जिस व्यक्ति के नाम का खाता है वह संकल्प अस्पताल (Sankalp Hospital) के नजदीक बिहारी कॉलोनी (Bihari Colony) में रहता है। उसने पीड़ित की आरोपी के संबंध में पहचान के लिए कोई सहयोग नहीं किया। आरोपी का बेटा एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) में पढ़ता है। धोखाधड़ी के पीछे वजह क्या है अभी तक साफ नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जाने वाली जगह पूछी फिर लूट लिया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!