Bhopal News: महिला को हथौड़ा मारकर पति ने जख्मी किया

Share

Bhopal News: ननद की शादी के चलते एक सप्ताह चुप रही पीड़िता, शक करता है आरोपी पति

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला ने पुलिस से मदद मांगी है। इस मामले में आरोपी उसका पति है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमलापुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने एक सप्ताह पूर्व पत्नी को कान के नजदीक हथौड़ा मार दिया था। उस वक्त घर में शादी होने के चलते पीड़िता ने समझौता करते हुए प्रकरण दर्ज नहीं कराया था। लेकिन, आरोपी पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया तो वह पुलिस के पास पहुंची।

यह बोलकर पीटता था आरोपी पति

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस ने बताया कि हथौड़ा मारने की घटना 2 मई को हुई थी। पीड़िता की उम्र 30 साल है। उसके तीन बच्चे भी है। जिसमें एक बेटा और दो बेटी है। मामले की जांच हवलदार शाहिदा बानो (HC Shaheeda Bano) ने की थी। बयानों के आधार पर पुलिस ने 81/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है। पीड़िता की करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। पति शक करता है और छोटी—छोटी बातों पर घर में कलह करता है। यह बात मायके पक्ष को भी पता है। लेकिन, उसका घर बसा रहे इसलिए उसको सहने के लिए वह बोलते थे। हथौड़ा मारने के एक सप्ताह बाद आरोपी पति पीड़िता की बहनों को लेकर आपत्तिजनक गालियां दे रहा था। जिसका विरोध करने पर वह फिर उसे पीटने लगा। जिसके बाद वह अपनी बहनों को लेकर थाने पहुंच गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: पुलिस कमिश्नर के लिए कैबिन में उछल रहे सिक्के
Don`t copy text!