Bhopal News: अनियंत्रित पल्सर बाइक डिवाइडर से टकराई

Share

Bhopal News: बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी, बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया एम्स अस्पताल, दोस्त के बयान पर दर्ज किया गया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लहराते हुए स्पीड में चला रहे बाइक को युवा नियंत्रित नहीं कर सके। यह दुर्घटना तीन दिन पहले भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स इलाके में हुई थी। क्षतिग्रस्त बाइक में दो युवक सवार थे। जिन्हें गंभीर हालत में एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है। वे बयान देने की स्थिति में नहीं है। इस कारण पुलिस ने दोस्त के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है।

इसलिए एक साथ चार दोस्त वाहनों से निकले थे घुमने

श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 29 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 57/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज किया है। शिकायत नितिन नरवाड़े उर्फ मुन्नु पिता दिलीप नरवाडे उम्र 21 साल ने दर्ज कराई। वह बागसेवनिया स्थित पिपलिया पेंदे खां (Pipaliya Pende Khan) में रहता है। नितिन नरवाड़े (Nitin Narwade) ने बताया कि मिनाल में स्थित चस्का मोमोज फास्ट फूड (Chaska Momos Fast Food) में काम करता है। घटना वाले दिन उसके साथ सुमित सावले (Sumit Savle) भी था। दोनों स्कूटी एमपी—04—यूडी—4742 पर सवार थे। जबकि देव धाकड़ (Dev Dhakad) और शुभम (Shubham) पल्सर एमपी—04—जेडए—8712 पर सवार थे। चारों शहर घुमने के लिए एक साथ निकले थे। हबीबगंज नाका होते हुए सभी वीआईपी रोड (VIP Road) जा रहे थे।

इन कारणों से हुई सड़क दुर्घटना

नितिन नरवाड़े ने पुलिस को बताया कि स्कूटी देव घाकड़ की थी। लेकिन, उसे वह एफआईआर दर्ज कराने वाला चला रहा था। जबकि पल्सर शुभम की है जो देव धाकड़ चला रहा था। शुभम उसके साथ पीछे बैठा हुआ था। आरोप है कि देव धाकड़ काफी तेज रफ्तार पर पल्सर दौड़ा रहा था। इस कारण नितिन नरवाड़े और सुमित (Sumit) पीछे रहे गए। तभी शीतलदास की बगिया पहुंचने पर देखा तो देव धाकड़ और शुभम जख्मी हालत (Bhopal News) में सड़क पर पड़े हुए थे। शुभम को सिर, आंख, चेहरे के अलावा दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी। इसी तरह देव धाकड़ को भी सिर में चोट लगी थी। शुभम अहिरे (Shubham Ahire) के भाई सावन अहिरे (Sawan Ahire) को फोन लगाकर बुलाया गया। उसे पहले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। शुभम अहिरे के घर वाले उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर एम्स अस्पताल ले गए। इसी तरह देव धाकड़ के परिजन भी उसे हमीदिया से एम्स अस्पताल ले गए। दोनों अभी एम्स अस्पताल में बेहोशी की हालत में ही भर्ती है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: रिश्ते में कांटा बन रहा था होने वाला साला, ऐसे निपटा दिया
Don`t copy text!