Bhopal Honey Trap: भेल में तैनात आर्टिजन कमरे में थे नाबालिग लड़की और महिला के साथ, तभी वर्दी पहनकर घर में घुसे व्यक्ति ने ढ़ाई लाख रूपए में किया बचने का सौदा, आरोपियों की तलाश में कई जगह पुलिस ने दी दबिश, कुछ संदेही महिलाओं को हिरासत में लिया गया, डिलीवरी के बाद तमिलनाडू मायके गई हुई है पत्नी
भोपाल। भारत में पॉक्सो एक्ट को लेकर काफी सजा हो रही है। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बेहद सख्त यह कानून अब भय फैलाने के काम आ रहा है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, इस कानून में फंसाने की धमकी देकर करीब डेढ़ लाख रूपए ऐंठ लिए गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal Honey Trap) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। इसमें पीड़ित व्यक्ति भेल में आर्टिजन का काम करता है। घटना के वक्त उसके घर में एक महिला थी जो नाबालिग लड़की लेकर आई थी। दोनों के बीच नौकरी लगाने को लेकर बातचीत हो रही थी। तभी पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति ने वहां आकर दबिश दी थी। उसके साथ सादी वर्दी में दूसरा साथी था। रकम हाथ से जाने के बाद पीड़ित को शंका हुई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसमें कुछ संदेही महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस वाले से सहज होकर कर रही थी संदिग्ध महिला बातचीत
यह बोलकर थाने ले जा रहे थे आरोपी
इसके बाद पीड़ित घर आई सोनम को साथ लेकर कटारा हिल्स इलाके में पूजा के पास चला गया। फिर दोनों महिलाएं उसके घर आ गई। भेल के मकान में रात साढ़े दस बजे घर में दस्तक हुई। डोर से देखा तो बाहर एक पुलिस वर्दी और दूसरा सादा वर्दी में व्यक्ति खड़ा था। तभी भीतर मौजूद सोनम और पूजा से उसने पूछा कि तुमने पुलिस बुलाई है। दोनों ने साफ इंकार कर दिया। दरवाजा खोलते ही पुलिस वाला बोला उसके घर की तलाशी लेना है। जिसका विरोध किया तो वह अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए भीतर आ गया। इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस वर्दी पहने हुए व्यक्ति के बैच में रवि राज सिसोदिया (Ravi Raj Sisodiya) नाम लिखा था। सोनम से पूछा तो उसने परिचित होने की उन्हें जानकारी दी। फिर पूजा से पूछा तो उसने अपनी उम्र 16 साल बताकर जबरदस्ती करने की बात बोली। इसके बाद दोनों आरोपी उसे पीटने लगे और गोविंदपुरा थाने ले जाने के लिए बोलने लगे।
सहज होकर कमरे में आई महिलाएं कर रही थी बातचीत
एटीएम में जाकर रकम निकाली
इससे पहले आरोपियों ने घर की तलाशी लेने के बाद साढ़े 23 हजार रूपए घर से निकाल लिए। इसके अलावा एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड, यश बैंक का क्रेडिट कार्ड ले लिया। इसके बाद सादी वर्दी में आया युवक कार्ड लेकर बाहर चला गया। फिर वह व्यक्ति रात साढ़े बारह बजे वापस आया। उसने बताया कि खाते से उसने एक लाख 31 हजार रूपए निकाल लिए हैं। उनके जाने के बाद वे महिलाएं भी चली गई। इस घटना के बाद वह तीन दिनों तक तनाव में रहा। हालांकि खबर यह है कि आरोपियों ने दोबारा संपर्क करके बाकी रकम का इंतजाम करने के लिए बोला था। जिस कारण यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि यह हनी ट्रैप रैकेट है। गिरोह इससे पहले कई ऐसे लोगों को फंसाकर रकम ऐंठने का काम कर चुका है। पुलिस गिरोह के बारे में पता लगाने के लिए उस एटीएम के फुटेज खंगाल रही है जिससे रकम निकाली गई थी। पुलिस को आरोपियों के वाहन नंबर भी मिल गए हैं। जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।