Bhopal News: घुमाने के बहाने घर ले जाकर बंधक बनाया

Share

Bhopal News: पुलिस की एफआईआर में बंधक होने वाली धारा गायब, आरोपी के चंगुल से छूटकर आई नाबालिग ने बताई कहानी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। फिर उसने अपने घर ले जाकर उसके साथ शादी कर ली। इसके बाद उसने उसको घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। आरोपी के चंगुल से छूटकर नाबालिग घर पहुंची। फिर वह परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया। लेकिन, बंधक रखने की धारा एफआईआर से गायब कर दी। अब सवाल पूछने पर पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं हैं।

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम

स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 13 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थी। जिसमें एफआईआर 24—25 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग साढ़े तीन बजे दर्ज की गई है। नाबा​लिग की उम्र महज 17 साल है। उसके माता—पिता निर्धन परिवार से है। यह बात आरोपी शेख समद (Shaikh Samad) जानता था। आरोपी ड्रायवरी का काम करता है। वह उसको घटना वाले दिन घुमाने के बहाने अपने घर ले गया। यहां उसके साथ ज्यादती की वारदात को अंजाम दिया। फिर उसने घर पर ही बिना रिश्तेदारों और मेहमानों के शादी कर ली। इसके बाद उसने नाबालिग के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। एक दिन मौका पाकर नाबालिग उसके चंगुल से छूट निकली। घर पर माता—पिता को आकर पूरी जानकारी दी। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा।

सवाल पूछने पर यह बोल रही है पुलिस

पुलिस ने इस मामले में 98/23 धारा 376/376—2—एन/323/506/5एल/6 (बलात्कार, कई बार शारीरिक शोषण, मारपीट, धमकाना और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस से सवाल किया गया कि क्या नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज थी। जिसका उसके पास कोई जवाब नहीं था। इसी तरह उसको बंधक रखने की धारा को लेकर भी कोई जवाब नहीं था। पुलिस ने आरोपी शेख समद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच और कायमी एसआई रिद्धी (SI Riddhi) ने की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एएसआई की मौत मामले में एफआईआर
Don`t copy text!