Bhopal News: ट्रक की टक्कर से तीन व्यक्तियों की मौत

Share

Bhopal News: कोल्हापुर गांव कोल फैक्ट्री के पास हुई दुर्घटना, तीन अन्य सड़क हादसे में गंभीर जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक ने अपने आगे चल रहे सवारी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार तीन अन्य सवारी गंभीर रूप से जख्मी है। यह भयावह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना इलाके में हुई। पुलिस ने हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ऑटो के भीतर से शव को बाहर निकाला। जिसके लिए पुलिस को जेसीबी का इंतजाम करना पड़ा था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है जिसके चालक और हेल्पर उसे लावारिस छोड़कर भाग गए थे। ट्रक में पशु आहार की बोरियां भरी हुई है।

यहां रहता है मृत लोगों को परिवार

बैरसिया (Berasia) थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी (TI Girish Tripathi) के अनुसार दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 10:00 से 10:30 के बीच हुई थी। सवारी ऑटो विदिशा से बैरसिया की तरफ आ रहा था। सड़क दुर्घटना ग्राम कुल्होर में कोल फैक्ट्री (Coal Factory) के नजदीक हुई। पीछे से आ रहे ट्रक एमपी—09—केडी—0482 ने टक्कर मारी थी। इस भीषण दुर्घटना में पवन जाटव (Pawan Jatav) पिता तुलसीराम जाटव उम्र 27 साल, मोहन लाल जाटव (Mohan Lal Jatav) पिता लाल सिंह जाटव उम्र 27 साल और हबीब खान (Habib Khan) पिता हफीज खान उम्र 61 साल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों के शव बैरसिया जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए थे। पवन जाटव विदिशा जिले के रायपुरा गांव का रहने वाला था। इसी तरह मोहन लाल जाटव भी विदिशा जिले के सुआखेड़ी गांव में रहता था। जबकि हबीब खान बैरसिया के ललरिया चौकी स्थित झिकरिया गांव का रहने वाला था। बैरसिया पुलिस मर्ग 21 से 23/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

मां—बेटे की निजी अस्पताल में हालत नाजुक

इसी मर्ग जांच के बाद पुलिस ने 24 अप्रैल की शाम लगभग छह बजे 287/23 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, दुर्घटना में जख्मी और मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसा (Bhopal News) उस वक्त हुआ जब ट्रक आगे चल रहे सवारी ऑटो को ओवरटेक करने जा रहा था। तभी ट्रक के अगले हिस्से में ऑटो फंस गया और वह कई फीट तक घिसटता हुआ चला गया। हबीब खान किसान थे, उनके साथ ऑटो में ही बेटा शहबाज खान (Shahbaz Khan) अैर पत्नी नईम बी भी थी। वे दोनों बुरी तरह से जख्मी हैं। दोनों मां—बेटे को करोद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ऑटो ड्रायवर अभी तक पुलिस को नहीं मिल सका है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political Joke: प्रधानमंत्री की योजना में बट्टा लगा रहे अफसर की विदाई 
Don`t copy text!