Bhopal News: बीसीएलएल की बस रैलिंग तोड़कर घुसी

Share

Bhopal News: निर्माण कार्य कर रही कंपनी को हुआ नुकसान, थाने में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। हर तीसरे दिन बीसीएलएल कंपनी के वाहनों से दुर्घटना के मामले थाने पहुंचते हैं। ऐसा ही नया मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाने में पहुंचा है। यहां हादसे में जनहानि के समाचार नहीं है। लेकिन, वाहन की टक्कर से कंपनी की एक साइट को काफी नुकसान पहुंचा है।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

मिसरोद ​(Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 21 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे हुई थी। जिसकी शिकायत 146/23 थाने में अनुज सिंह (Anuj Singh) पिता मनोज सिंह उम्र 27 साल ने दर्ज कराई। वे मिसरोद स्थित चिनार ड्रीम सिटी (Chinar Dream City) में रहते हैं। वे मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के छतरपुर पोस्ट के थाना अनतू क्षेत्र में रहते हैं। वे एनएचआई कंपनी (NHI Company) में मेंटनेंस मैनेजर है। अनुज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी समरधा पर साइट चल रही है। यहां लो फ्लोर बस (Low Floor Bus) एमपी—04—पीए—4189 के चालक ने टक्कर मार दी थी। यह घटना राधापुरम कॉलोनी (Radhapuram Colony) के सामने हुई थी। कंपनी यहां पर नेशनल हाईवे का काम कर रही है। टक्कर लगने से रैलिंग टूट गई थी। इसके अलावा बनाए जा रहे ड्रेनेज सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: सरेराह स्कूल टीचर का मोबाइल छीना
Don`t copy text!