Chhattisgarh News: बिग बॉस के तीसरे संस्करण में प्रतिभागी रही और मॉडल डॉक्टर अदिती गोवित्रीकर रही आकर्षण का केंद्र
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट (Beauty Contest) की प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इसमें मिस, मिस्टर और मिसेज इंडिया वर्ग में इवेंट आयोजित हुए थे। जिसमें भाग लेने के लिए 16 राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता (Chhattisgarh News) में भाग लेने के लिए इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की महिला अध्यक्ष डॉक्टर बबीता त्रिपाठी (Dr Babita Tripathi) भी चयन मंडल में शामिल थीं।
ज्यूरी ने ऐसे किया चुनाव
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम होटल एम्पीरियम में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र सिने स्टार और मिसेज वर्ल्ड डॉक्टर अदिती गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) भी पहुंची थी। मुख्य अतिथि भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव (MLA Devendra Yadav) भी थे। कार्यक्रम में प्रतिमा चंद्राकर (Pratima Chandrakar) भी उपस्थिति थी। मिस्टर इंडिया का खिताब डॉक्टर सतवीर शर्मा (Dr Satveer Sharma) ने जीता। वे हरियाणा राज्य से वहां पहुंचे थे। इसी तरह मिस इंडिया का ताजा सारिका श्रीवास्तव (Sarika Shrivastav) को मिला। मिसेज इंडिया का खिताब मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से आई डॉक्टर रचना परमार (Dr Rachna Parmar) को दिया गया। इस सेगमेंट में रनर अप हनी सोनी (Honey Soni) और सागरिका पंडा (Sagrika Panda) को दिया गया। आयोजनकर्ता डॉक्टर निधि रावत (Dr Nidhi Rawat) ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन आफ लाइन और आन लाइन आडिशन केे जरिए किया गया था। इसके बाद टैलेंट, पर्सनल इंटरव्यू, सवाल—जवाब के साथ—साथ फोटो शूट के आधार विजेताओं को चुना गया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।