Bhopal News: दसवीं का पेपर देने के बाद छात्रा ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: नालंदा स्कूल में पढ़ती है छात्रा, भाईयों के साथ रहती थी, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, पिछली बार दसवीं कक्षा में हो चुकी थी अनुत्तीर्ण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बच्चे इन दिनों परीक्षाओं को दे रहे हैं। उनके मनोविज्ञान में कई तरह की हलचल होती है। जिसको उनके अभिभावकों को समझने की आवश्यकता है। यदि इसमें चूक हुई तो उसके बुरे परिणाम हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके से सामने आया है। यहां नालंदा स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाई है। फिलहाल आत्महत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पढ़ाई को लेकर चिंता वाली बात सामने जरूर आई है।

पिता रीवा में लगाते हैं फलों का ठेला

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने की यह घटना 4 अप्रैल की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डॉक्टर चौरसिया ने दी थी। मामले की जांच एएसआई बीपी विश्वकर्मा (ASI BP Vishwakarma) कर रहे हैं। शव की पहचान कीर्ति गुप्ता (Kirti Gupta) पिता रामजी गुप्ता उम्र 16 साल के रूप में हुई है। वह श्याम नगर झुग्गी बस्ती में रहती थी। कीर्ति गुप्ता नालंदा स्कूल (Nalanda School) में कक्षा दसवीं में थी। उसने कुछ दिन पहले दसवीं के पेपर दिए हैं। उसके पिता रामजी गुप्ता (Ramji Gupta) रीवा में फलों का ठेला लगाते हैं। उन्होंने अपने दो बेटों के पास उसको पढ़ाई करने के लिए भेजा था। कीर्ति गुप्ता का एक भाई चूना भट्टी स्थित मैकेनिक की दुकान में काम करता है। जबकि दूसरा भाई हमीदिया में पढ़ाई करता है।

ऐसे सामने आई आत्महत्या की घटना

घटना केे समय दोनों ही भाई अपने काम पर गए थे। छोटा भाई कॉलेज से घर पहुंचा तो उसने कीर्ति गुप्ता को फंदे पर लटके देखा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि छात्रा इससे पहले भी दसवीं में फेल हो चुकी थी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जनहित में संदेश: प्रगति के लिए कार्य कर रहे व्यक्ति को उत्साहवर्धन करें। यदि उसके आस—पास कोई कमी दिख रही है तो उसे दूर करने में मदद पहुंचाए। फिर भी वह मायूस दिखाई दे तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां मनो​चिकित्सक निशुल्क परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहते हैं। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सास के प्रेमी ने बहू से किया बलात्कार
Don`t copy text!