ईद मनाकर लौट रहे थे सभी लोग, 6 लोगों की मौत, 6 घायल
अंबाला। हरियाणा के जींद (Jind) में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनोवा कार और ट्राला के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में इनोवा सवार 6 लोग काल के गाल में मा गए। वहीं 6 लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा जींद के गांव तलोड खेड़ी के पास हुआ। इनोवा में 12 लोग सवार थे। वे उत्तर प्रदेश के शामली में ईद मनाने के बाद वापस अपने घर सिरसा जा रहे थे। हादसे में मारे गए सभी लोग सिरसा में रह रहे थे। इनमें चार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली के बनत गांव के रहनेवाले थे।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के गांव बनत के सोनू पुत्र इरफान व फिरोज पुत्र इरफान, रिहान पुत्र मोहम्मद, मोईन और सिरसा निवासी राहुल और राजकुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करते थे। सिरसा में किराये के मकान में रहने वाले यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं और हर वर्ष ईद के त्यौहार पर सिरसा से कई लड़के इनके साथ शामली में ईद मनाने जाते रहे हैं।