Bhopal News: वीडियो में देखिए चैत्र नवरात्रि की तृतीया तिथि में नई कार लेकर निकले नौसीखिए ने गांव में किस तरह से मचाया आतंक, पांच मासूम बच्चियों को टक्कर मारकर अस्पताल पहुंचाया, महिला के साथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे बच्चे, कार से टकराने के बाद घबराए चालक रफ्तार पर नहीं रख सका था अंकुश
भोपाल। चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। शुक्रवार को तृतीया तिथि है। इसी अवसर पर पांच बच्चों को लेकर एक महिला मंदिर जा रही थी। उन सभी को तेज रफ्तार से कार चलाकर लाए व्यक्ति ने उड़ा दिया। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। इस दुर्घटना से पहले कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मारी थी। हादसे में एक बच्ची की हालत नाजुक है। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
महिला की गोद में थी दो साल की मासूम बेटी
जांच अधिकारी बोले गंभीर कौन है यह अभी पता लगाना बाकी है
पप्पू सिसोदिया ने बताया कि कार मयूर विहार कॉलोनी (Mayur Vihar Colony) में रहने वाला चला रहा था। उसने कुछ दिन पहले ही कार खरीदी है। जिसको वह चलाना सीख रहा था। उसने (Bhopal News) पहले सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारी थी। जिसके बाद उसने मेरी बेटी ज्योति (Jyoti) और मुस्कान (Muskan) समेत छह लोगों को जख्मी कर दिया। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अभी नहीं आया है। हादसे में बाइक एमपी—04—एनएक्स—6355 और कार एमपी—05—सीए—7137 भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को यशवी अस्पताल (Yashvi Hospital) में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच एएसआई उमेश यादव (ASI Umesh Yadav) कर रहे हैं। उन्हें घटना में गंभीर रूप से जख्मी लोगों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल से पीएमएलसी रिपोर्ट लेना बाकी है। हालांकि पप्पू सिसोदिया ने बताया कि ज्योति का आपरेशन होना है। वहीं बाकी बच्चियों की भी हालत नाजुक है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।