International Exam Paper Leak: परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने पकड़ी गड़बड़ी, ब्ल्यू डार्ट कंपनी के दो कर्मचारियों की भूमिका हुई उजागर, पंचवटी स्थित होटल रॉयल अटलांटिस के कमरे में खोला गया था सीलबंद प्रश्न पत्र, कंपनी ने दर्ज कराया मुकदमा
भोपाल। विदेशों में जॉब या वीजा के लिए अप्लाई करने वालों को एक परीक्षा देनी होती है। इसे इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम पेपर (International Exam Paper Leak) कहा जाता है। इसके पेपर भोपाल शहर के कोहेफिजा स्थित पंचवटी में होटल के एक कमरे में निकालकर बेचा गया। इस परीक्षा को संक्षिप्त रूप में आईईएलटीएस भी कहते हैं। यह पूरी गड़बड़ी दिल्ली में परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने एक महीने पहले पकड़ ली थी। जिसकी जांच के बाद ट्रांसपोर्ट करने वाली एक कंपनी के दो कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इस पूरी रिपोर्ट के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
यह है वह आरोपी जिन्होंने गुनाह कबूला
थाने की सही सीमा नहीं लगाई गई पता
शफी शेख (Shafi Shaikh) लोडिंग वाहन एमपी—04—जीबी—2608 का मालिक है। जबकि कपिल करण (Kapil Karan) ब्ल्यू डार्ट कर्मचारी है। ब्ल्यू डार्ट कंपनी कोरियर और कार्गो का काम देखती है। घटना 9 फरवरी को राजा भोज विमानतल से शुरू हुई थी। कोरियर कंपनी के पास आईडीपी एजुकेशन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड (IDP Educatio India Private Limited) की ग्राहक भी है। जिसका दफ्तार गुडगांव में हैं। यह फर्म विदेशों में वीजा के लिए आवेदन करने वाले युवक—युवतियों की परीक्षाएं लेने का काम करती है। आईडीपी एजुकेशन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड खासतौर पर कनाडा, आस्ट्रेलियां और यूके जाने वाले लोगों की अंग्रेजी भाषा की योग्यता की परीक्षा लेता है। इसी फर्म ने ब्ल्यू डॉर्ट को 8 फरवरी को परीक्षा के लिए बने प्रश्न पत्रों की खेप इंडिगो की फ्लाइट से भेजी थी। जिसे लेने के लिए कपिल करण पिता संतोष करण उम्र 34 साल को भेजा गया था। वह कोच फेक्ट्री के नजदीक कृष्णा नगर में रहता है। एयरपोर्ट पर कपिल करण ने लोडिंग आटो में उसे रख दिया। इसके बाद वह दूसरे विमान का इंतजार करने लगा। क्योंकि एक अन्य कोरियर विमान से लेना था। आटो में उस वक्त ड्रायवर उदयराम (Udayram) था। वह भी चांदबड़ इलाके में रहता है।
ऐसे होटल में दिया गया वारदात को अंजाम
इन नामों पर रहस्य बरकरार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।