Narsingpur News: योगी का यूपी सुरक्षित एमपी असुरक्षित

Share

Narsingpur News: उत्तर प्रदेश से आकर एमपी में वारदात करने वाले एक ओर गिरोह को नरसिंहपुर पुलिस ने दबोचा, केपरी गोल्ड लोन दफ्तर में घूसकर की थी वारदात, कार में जबलपुर का नंबर लगाकर आए थे

Narsingpur News
पत्रकारों को जानकारी देते हुए नरसिंहपुर एसपी अभिजीत कुमार रंजन। चित्र नरसिंहपुर पुलिस की तरफ से जारी।

भोपाल। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया के खिलाफ अपने पहले ही कार्यकाल में मुहिम छेड़ दी थी। उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में बुलडोजर चलाया। जिसके बाद उनके प्रदेश के माफिया दूसरे प्रदेशों में चले गए। अभी जो सक्रिय है वह एमपी में आकर वारदात कर रहे हैं। इसी महीने एक सप्ताह के भीतर में ऐसी ही दो वारदात सामने आ चुकी है। पिछले दिनों शराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर 22 लाख रूपए लूटे थे। जिसके एक बदमाश को जोनपुर में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद नरसिंहपुर (Narsingpur News) में केपरी गोलड लोन दफ्तर (Capri Gold Loan Office) में लूटपाट हुई। इस गिरोह के भी तार उत्तर प्रदेश और हरियाणा से जुड़े। जिनको पुलिस ने बेनकाब कर दिया है।

पेट्रोल पंप में कार्ड स्वैप करने पर मिला पुलिस को सुराग

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाने में 8 फरवरी को 96/23 धारा 392/34 लूटपाट और एक से अधिक आरोपी का मामला दर्ज किया था। ​जिसका खुलासा करते हुए एसपी अभिजीत कुमार रंजन (SP Abhijeet Kumar Ranjan) ने बताया कि केपरी गोल्ड लोन बैंक में हुई डकैती का पर्दाफाश कर दिया गया है। यहां कट्टा अड़ा कर केश काउंटर से करीब साढ़े तीन लाख रूपए लूटे थे। वारदात करने वाले बदमाश आई—20 कार से आए थे। इस कार में जबलपुर का फर्जी नंबर था। जिस कारण सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए तो पूरा सच सामने आया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पेट्रोल पंप पर ईधन लिया था। जिसका भुगतान आन लाइन किया था। वहां से मिले सुराग के बाद पूरे रैकेट का सुराग लगा। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का था।

यह है वह बदमाश जो गिरफ्तार हुए

पुलिस ने इस मामले में अभिषेक उर्फ शेखू (Abhishek@Shekhu) पिता कुलदीप डागर उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया। वह कादीपुर गुरूग्राम हरियाणा का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पहले से ही अपहरण का मामला दर्ज है। दूसरा आरोपी विक्रांत उर्फ जीवा (Vikrant@Jeeva) पिता कृष्ण कुमार मेहरा उम्र 28 वर्ष है। वह हरियाणा जिले के नीमली थाना चरखी दादरी का रहने वाला है। उसके खिलाफ भी रणजीत नगर नई दिल्ली में डकैत, हत्या के प्रयास और पालम विहार थाने में अवैध फायर आर्म्स रखने व राशि का गबन करने के प्रकरण दर्ज है। तीसरा आरोपी रोहित पिता जसवीर सिंह राठी उम्र 25 वर्ष है। वह कमल विहार करावल नगर थाना करावल नार्थ ईस्ट दिल्ली का रहने वाला है। रोहित सिंह राठी (Rohit Singh Rathi) के खिलाफ कोई मुकदमे दर्ज नहीं है। वहीं चौथा आरोपी रामजीत पिता हरिसिंह जाट उम्र 23 वर्ष बताया जा रहा है। वह उत्तर प्रदेश के सुरवारी कोशीकला थाना कोशीकला जिला मथुरा का रहने वाला है। खबर है कि रामजीत सिंह जाट (Ramjeet Singh Jaat) ही मुख्य सूत्रधार था। उसके खिलाफ कोशीकला में अवैध आग्नेय अस्त्र रखे मिलने के प्रकरण दर्ज है। इसी तरह यूपी का ही दूसरा आरोपी अर्जुन उर्फ नवीन (Arjun@Naveen) पिता भागीरथ शर्मा उम्र 20 साल है। वह कोशीकला का रहने वाला है।

यह माल हुआ बरामद

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से दो कट्टे, एक पिस्टल, 38 राउंड, एक लाख 8 हजार 480 रूपये और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार जब्त हुई है। आरोपियों (Narsingpur News) को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। इस धरपकड़ और गिरफ्तारी की कार्रवाई में निरीक्षक गाडरवारा राजपाल बघेल, एसआई अर्जुन सिंह बघेल, यादवेन्द्र मरावी, श्रीराम रघुवंशी, एएसआई संतोष राजपूत, राजेश तिवारी, राकेश दीक्षित, राजेश शर्मा, हवलदार आशीष मिश्रा, भास्कर पटेल, सिपाही राजेंद्र पटेल, रूपेंद्र चौबे, संजय पांडे, अनुराग दुबे, बालकिशन रघुवंशी, समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Narsingpur News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति की मौत के दो महीने बाद पत्नी ने लगाई फांसी
Don`t copy text!