एक सप्ताह बाद लाल रंग के लड़के को लेकर दर्ज हुई एफआईआर

Share

Bhopal News: रीवा से भोपाल आए व्यक्ति के साथ हुई घटना पर पुलिस ने चुप्पी साधी

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। राजधानी भोपाल में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितनी संवेदनशील हमारी एजेंसियां यह इस घटना से उजागर होती है। मामला लो फ्लोर बस में जेबकटी से जुड़ा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। इसमें चौका देने वाला तथ्य यह है कि घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला मोबाइल चोरी का है जिसमें पीड़ित ने संदेही भी पुलिस को बताया था। इसके बावजूद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई।

ऐसे हुई थी पूरी वारदात

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 5 मार्च की शाम 6 से 7 बजे के बीच हुई थी। जिसमें रीवा से भोपाल आए मृत्युंजय मिश्रा (Mritunjaya Mishra) पिता जवाहरलाल मिश्रा उम्र 26 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि लो फ्लोर बस एमपी—04—पीए—3926 में वे सवार हुए थे। पीड़ित रीवा के नेहरु नगर का रहने वाला है। घटना वाले दिन मृत्युंजय मिश्रा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से उतरकर आईएसबीटी बस स्टॉप आए थे। यहाँ से उन्हें निजी काम हेतु बोर्ड ऑफिस जाना था। वे जैसे ही बस में सवार हुए तो पीछे से लाल रंग के कपडे पहना एक संदिग्ध भी सवार हो गया। हालांकि वह तुरंत ही बस से उतर गया। वे कुछ समझते उसके पहले वह संदेही मोबाइल मोबाइल ले जा चुका था। पुलिस ने चोरी गए मोबाइल की कीमत 10000 रुपये बताई है। पुलिस ने इस मामले में 12 मार्च को 115/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर में हुई देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: बिल भरने के नाम पर खाता कर रहे खाली

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!