Bhopal News: अलग—अलग स्थानों पर नाबालिग समेत तीन लोगों ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: मौत की ठोस वजह पर सस्पेंस बरकरार, पीएम के लिए भेजे गए शव, परिजनों के बयानों पर टिकी जांच

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान नाबालिग समेत तीन व्यक्तियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर की है। तीनों ही मामलों में पुलिस को कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। पुलिस का कहना है कि वह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के​बिंदु तय करेगी।

गले पर निशान मिले

खुदकुशी की पहली घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई। यहां बावड़ियां कलां के नजदीक पल्लवी नगर में शीला राजपूत पत्नी सुंदर राजपूत उम्र 40 ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस को यह जानकारी 14 मार्च की रात 9 बजे सुमित धवलकर ने दी थी। शीला राजपूत (Sheela Rajput) घरों में बर्तन साफ करने का काम करती थी। जबकि पति सुंदर राजपूत (Sunder Rajput) बेलदारी का काम करता है। शाहपुरा पुलिस मर्ग 09/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई सत्यानंद सिंह (ASI Satyanand Singh) कर रहे है। जिन्होंने बताया कि पति के बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। इसी तरह खुदकुशी की दूसरी घटना तलैया थाना क्षेत्र के इतवारा इलाके की है। यहां सिमरन पिता धर्मेंद्र कुचबुंदिया उम्र 27 साल ने फांसी लगाई। खबर है कि सिमरन कुचबुंदिया (Simran Kuchbundiya) पढ़ाई करती थी। घटना वाले दिन उसके चेहरे पर कोई तनाव भी नहीं था। उसको परिजन फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गए थे। जहां से डॉक्टर दुबे ने मौत की सूचना दी थी। तलैया पुलिस मर्ग 11/22 दर्ज कर जांच कर रही है। खुदकुशी मामले की जांच एएसआई दुर्गा प्रसाद (ASI Durga Prasad) कर रहे हैं। उन्होंने बताया सिमरन कुचबुंदिया के गले पर निशान मिले है।

पिता की मौत के बाद से रहती थी दुखी

वहीं गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित नारियलखेड़ा स्थित नगर निगम कॉलोनी में जया सौदा (Jaya Sauda) पिता पवन सौदा उम्र 17 ने फांसी लगाकर जान दे दी है। परिजन उसे ग्रीन पार्क स्थित मेडिलाइफ अस्पताल (Medilife Hospital) ले गए थे। जहां डॉक्टर पालीवाल ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस (Bhopal News) को जांच में पता चला है कि मृतिका के पिता पवन सौदा (Pawan Sauda) की मौत ट्रेन से कटकर डेढ़ साल पहले हो गई थी। जिसके बाद वह परेशान रहती थी। जया सौदा के अलावा तीन छोटी बहने भी है। वे बर्तन और कपड़े बेचकर परिवार पाल रही थी। गौतम नगर पुलिस मर्ग 09/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई मानसिंह मालवीय (ASI Maansingh Malviya) के पास है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना, निराशा महसूस होना, आवेश आना यह सभी मानसिक अवसाद के लक्षण हैं। यदि ऐसा प्रतीत होता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे चिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Killing: शादी के सवा एक साल बाद फंदे पर इसलिए झूली थी युवती
Don`t copy text!