Bhopal News: नाले में लावारिस लाश मिली

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश में रहने वाले श्रमिक के रूप में हुई पहचान

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नाले के भीतर एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली है। पहले उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की थी। पुलिस ने पहचान के लिए मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल की। जिसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर पुलिस से संपर्क किया। जिस व्यक्ति की लाश नाले में मिली है वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

मौत की वजह को लेकर यह अटकल लगा रही पुलिस

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार प्रभात चौराहे के पास लावारिस लाश पड़े होने की सूचना मोहम्मद शकील उर्फ टिल्लू ने दी थी। जिस पर अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 11/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। प्रयासों के बाद शव की पहचान दिनेश यादव (Dinesh Yadav) पिता जसकरण यादव उम्र 28 साल के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह शराब पीने का आदि था। वह प्रभात चौराहे के नजदीक शराब अहाते पर लगातार आता था। घटना वाले दिन भी वह शराब पीने गया था। नशा अधिक होने के बाद वह नाले किनारे बैठ गया। इसके बाद वह कब नाले में लुढ़ककर गिर गया कोई देख नहीं सका। उसका पैर तारों में फंसा भी मिला है। पुलिस आशंका जता रही है कि तारों से नहीं निकलने के कारण उसकी नाले में डूबकर मौत हुई है। घटना की जांच एएसआई फूलसिंह धुर्वे (ASI Phool Singh Dhurve) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश यादव के परिजनों से संपर्क हो गया है। वह उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के नारायणपुर गांव का रहने वाला था। फिलहाल वह भोपाल के होटलों में नौकरी करता था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating Case: बैंक अफसर बनकर किसान को दिया धोखा
Don`t copy text!