Bhopal News: बाजपेयी नगर में महिला ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पोस्टमार्टम के लिए नायाब तहसीलदार के इंतजार में घंटों खड़ी रही पुलिस, बंसल अस्पताल में मृत्यु पूर्व कथन लेने में व्यस्त थी महिला अधिकारी

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। शादीशुदा एक महिला ने फांसी लगा ली है। घटना के वक्त घर के भीतर तीन बच्चे भी मौजूद थे। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके में हुआ। यहां पीएम के लिए महिला का शव हमीदिया अस्पताल भेजा गया। लेकिन, महिला नायाब तहसीलदार के इंतजार में पुलिस की टीम बैठी रही। खबर है कि महिला नायाब तहसीलदार बंसल अस्पताल में दूसरी महिला के मृत्यु पूर्व कथन दर्ज कर रही थी। अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

पड़ोसी ने अपने घर से फांसी के फंदे पर लटके देखा

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार आत्महत्या की सूचना 20 फरवरी की रात लगभग सवा आठ बजे मिली थी। यह जानकारी पुलिस को मुनेश ने दी थी। वह आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में नौकरी करता है। घटना बाजपेयी नगर मल्टी के ए—9 ब्लॉक में हुई थी। शव की पहचान किरण परवते (Kiran Parwate) ​पति मनीष परवते उम्र 28 साल के रूप में हुई। उसकी शादी 2014 में हुई थी। पति मनीष परवते (Manish Parwate)  मिस्त्री का काम करता है। मामले की जांच एएसआई किशोर सिंह (ASI Kishor Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किरण परवते की आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। यह जरूर पता चला है कि घटना से कुछ देर पहले पति घर से बाहर निकला था। दरवाजा पड़ोसी के महिला को फांसी के फंदे पर लटके देखने के बाद उसके तीन बच्चों ने खोला था। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि ऐसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Karnataka News: मदरसे में घुसकर भीड़ ने की पूजा, लगाये जय श्रीराम के नारे
Don`t copy text!