Anti Naxalite Campaign : एमपी में नक्सल प्रभावित जिलों के लिए समिति गठित

Share

Anti Naxalite Campaign: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हर साल दो बार होगी बैठक, विकास के साथ—साथ कानून—व्यवस्था की होगी समीक्षा

Anti Naxalite Campaign
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। नक्सल प्रभावित जिलों के लिए सरकार ने योजना बनाई है। मैदान (Anti Naxalite Campaign) में वह कितनी सफल हुई इसकी निगरानी की जाएगी। इस काम के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक समिति का गठन किया है। जिसकी अध्यक्षता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) करेंगे। इस समिति की एक साल के भीतर दो बार बैठक होना अनिवार्य होगा। जिलों के कानून—व्यवस्था और विकास कार्यों की रिपोर्ट अलग से बनाकर उसकी समीक्षा की जाएगी।

इन्होंने जारी किया है आदेश

जानकारी के अनुसार समिति में उपाध्यक्ष प्रदेश के गृहमंत्री होंगे। इसके अलावा डीजीपी को समिति में सचिव के साथ—साथ सदस्य भी बनाया गया है। वहीं मुख्य सचिव, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, एसएएफ एडीजी, इंटेलीजेंस एडीजी, एडीजी और आईजी नक्सल विरोधी अभियान, जनसंपर्क विभाग में सचिव, आसूचना ब्यूरो के संयुक्त निदेशक और सीआरपीएफ आईजी को सदस्य बनाया गया है। इस समिति को यूनिफाइड कमांड का नाम दिया गया है। यह नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण का काम करेगी। इसके अलावा सुरक्षा बलों की तरफ से की गई कार्रवाई की भी समीक्षा करेगी। यह आदेश 20 फरवरी को उप सचिव दिलीप कुमार कापसे (Dilip Kumar Kapse) के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन जख्मी 
Don`t copy text!