President Award News: मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक

Share

President Award News: गृह मंत्रालय ने चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा और 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा

President Award News

भोपाल। मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 अधिकारी और कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा पदक (President Award News) के नामों का ऐलान कर दिया है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक और 17 सराहनीय सेवा पदक (President Medal) शामिल हैं। पु‍लिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना (DGP Sudhir Saxena) ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। यह पुरस्कार 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में दिया जाएगा।

इन्‍हें मिलेंगे राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने एएसपी श्‍याम कुमार मरावी (ASP Shayam Kumar Maravi), एसआई शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। इसी तरह केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने एडीजी शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर (ADG DC Sagar), एडीजी आलोक रंजन, आईजी संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल (Ram Singh Baghel) को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की है।

नागेंद्र पटैरिया को पुलिस पदक

President Award News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

इसी तरह सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक आईजी बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन सुनील कुमार मेहता, एसपी ईओडब्‍ल्‍यू रीवा वीरेन्‍द्र जैन, एएसपी धार देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, डीएसपी पीटीएस उमरिया मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, एएसआई कोतवाली उज्‍जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, हवलदार 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर धनंजय कुमार पाण्‍डेय को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Sex Racket : 3 से ज्यादा कस्टमर होने पर ही आती थी उज्बेकिस्तान की कॉलगर्ल, 30 हजार में रूकती थी रात

खबर के लिए ऐसे जुड़े

President Award News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!