Bhopal News: भूसे से भरे ट्रैक्टर का पुलिस नहीं लगा पाई पता
भोपाल। सड़क हादसे में हुई मौत के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में रोचक बात यह है कि जिस वाहन से दुर्घटना हुई वह पुलिस को नहीं मिल सका। रोचक इसलिए क्योंकि वह ट्रैक्टर था और भूसे से भरा हुआ था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में हुई थी। दुर्घटना के वक्त बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे।
जीजा ने दर्ज कराए थाने में बयान
नजीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग 37/22 दर्ज किया था। यह मामला 19 दिसंबर को हुई सड़क दुर्घटना का था। जिसमें बैजनाथ और भगवान सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इसी मामले में भोजापुरा निवासी भूर सिंह राजपूत और खेडली दमीला निवासी पहलवान सिंह के बयान दर्ज किये गए। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन भूसे से भरे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। यह हादसा ग्राम भमौरा के सामने हुआ था। अस्पताल में बैजनाथ सिंह (Baijnath Singh) को मृत घोषित कर दिया था। मौत की सूचना डॉक्टर मीना वर्मा (Dr Meena Verma) ने पुलिस को दी थी। भूर सिंह (Bhoor Singh) मृतक का जीजा है। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 404/22 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना, दुर्घटना में जख्मी करना और हादसे में मौत का मामला) दर्ज किया गया। पुलिस को अब तक भूसा वाले ट्रैक्टर की जानकारी नहीं मिली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।