MP Vidhansabha News: राजधानी से महज डेढ़ सौ किलोमीटर दूर प्रायमरी, सेकेंडरी और हाई स्कूल की पूर्व मंत्री के पूछे गए सवाल से खुली पोल, शिक्षा मंत्री देते रहे एक्सक्यूज
भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्वमेंट एजुकेशन सिस्टम लगभग खत्म सा हो गया है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में सोमवार से विधानसभा (MP Vidhansabha News) का सत्र शुरू हुआ है। इसी सत्र के दौरान कमलनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे बापू सिंह तंवर (Ex Minister Bapu Singh Tanwar) के पूछे गए सवाल पर सरकार बेनकाब हो गई। उन्होंने सदन में राजगढ़ जिले के स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ा सवाल दागा था। सवाल पूछने वाले विधायक राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा से विधायक भी है। मंत्री ने पटल पर जवाब पेश किया जिसके बाद उन्हें अहसास हो गया कि वे घिर गए हैं तो वे विधायक को स्कूल की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन देते रहे।
अतिथियों के भरोसे राजगढ़ में दिलाई जा रही शिक्षा
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।