Bhopal News: डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर की कार क्षतिग्रस्त

Share

Bhopal News: सड़क दुर्घटना के दो मामलों में प्रकरण दर्ज, एक मामले में आरोपी अज्ञात

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान सड़क दुर्घटना के दो मुकदमे दर्ज किए गए। यह प्रकरण भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं। इसमें एक मामले की शिकायत मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर ने दर्ज कराई है। उनको कंपनी की तरफ से कार मिली है, जिसको अज्ञात वाहन क्षतिग्रस्त कर गया। इधर, दूसरी दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी है। वह पैदल दामाद के घर जान सड़क पार कर रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

ड्रायवर के आने पर उजागर हुई दुर्घटना

अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को सड़क दुर्घटना से संबंधित 455 और 457/22 का प्रकरण दर्ज किया गया है। पहली सड़क दुर्घटना 24—25 नवंबर की रात को हुई थी। यह जानकारी हरिशंकर शाक्या पिता सूरज सिंह शाक्या ने दी। वह छोला मंदिर स्थित मालीखेड़ी इलाके में रहता है। वह ड्रायवरी का काम करता है। हरिशंकर शाक्या (Harishankar Shakya) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार जैन पिता हुकुमचंद्र जैन 59 साल की कार चलाता है। वे जेके रोड स्थित मीनाल रेसीडेंसी में रहते हैं। एफआईआर थाने पहुंचकर अजय कुमार जैन (Ajay Kumar Jain) ने ही दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कार एमपी—04—ईबी—9478 का बाएं तरफ का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।

एप्पल अस्पताल के सामने हुई दुर्घटना

इसी तरह दूसरा मामला अयोध्या नगर थाना पुलिस ने अब्दुल कादिर पिता मोहम्मद रमजान खान उम्र 74 साल की शिकायत पर दर्ज किया। वे बालाघाट जिले के कोतवाली इलाके में रहते हैं। उन्हें शुभ अस्पताल (Shubh Hospital) में भर्ती कराया गया है। अब्दुल कादिर (Abdul Kadir) ने पुलिस (Bhopal News) को बताया कि उन्हें बाइक एमपी—04—एमयू—2131 के चालक ने टक्कर मार दी थी। यह घटना एप्पल अस्पताल (Apple Hospital) के सामने बायपास रोड पर हुई थी। दुर्घटना शाम सवा छह बजे हुई थी। हादसे में जख्मी को बाएं हाथ, पैर के अलावा गर्दन में चोट आई है। घटना के वक्त वे दामाद गुफरान अहमद (Gufran Ahemad)  पास जा रहे थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: लॉक डाउन में दो मकानों में चोरों ने लगाई सेंध
Don`t copy text!