Bhopal News: अंधेरे का फायदा उठाकर खेत से उठा ले भागे…

Share

Bhopal News: पहरेदारी के लिए तैनात चौकीदार को नहीं लगी इस बात की भनक, मालिक ने गांव के ही एक आदमी पर इसलिए जताया शक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अंधेरे का फायदा गांव के एक व्यक्ति ने उठा लिया। जहां वारदात हुई वह खेत है। जिसकी निगरानी के लिए चौकीदार भी तैनात था। लेकिन, उसे घटना की भनक ही नहीं लगी। खेत मालिक ने एक व्यक्ति पर भी संदेह जताया है। पुलिस कह रही है कि अभी यह पड़ताल का विषय है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के गुनगा इलाके की है।

इस कारण जताया जा रहा है शक

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 14 नवंबर की दोपहर लगभग सवा तीन बजे 319/22 धारा 379 खुले स्थान पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत खेत के मालिक विशाल शर्मा (Vishal Sharma) ने दर्ज कराई है। वे थाना गुनगा स्थित ग्राम रतुआ में रहते हैं। वे एक मैग्जीन के संचालक हैं। दरअसल विशाल शर्मा का थाना गुनगा स्थित ग्राम रतुआ में एक खेत भी है। जिसका फिलहाल सीमांकन चल रहा है। विशाल शर्मा ने उस खेत में एक कूंआ खुदवाया था। जिसमें पानी की एक मोटर लगी थी। घटना 13 नवंबर की शाम हुई। उस खेत के चौकीदार ने मोटर को बंद कर सोने चला गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर खेत में घुसा और कुंए में लगी मोटर और पाइप को चोरी कर फरार हो गया। चोरी गए माल की कीमत लगभग 20 हजार रूपए है। पुलिस ने संदेही कल्लू जाट (Kallu Jaat) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कल्लू जाट गांव में रहने वाला एक किसान है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: मौसी ने बेटे की तरह पाला, जवानी में सदमा दे गया
Don`t copy text!