Bhopal Traffic Diversion News: स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगी राष्ट्रपति

Share

Bhopal Traffic Diversion News: कोर्ट और मंत्रालय आने—जाने वालों के लिए बुधवार का दिन सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं लेने वालों के लिए चुनौती से नहीं होगा कम

Bhopal Traffic Diversion News
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupdi Murmu) का महत्वपूर्ण कार्यक्रम राजधानी भोपाल में होगा। इसके लिए भोपाल पुलिस (Bhopal Traffic Diversion News) की तरफ से काफी पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। वहीं बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के लिए यातायात परिवर्तन किया गया है। एक तरफ मेट्रो रूट निर्माण (MP Metro) के चलते डायवर्सन है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए डायवर्सन किया गया है। इसलिए स्वाभाविक है कि बुधवार का दिन जिला अदालत और मंत्रालय आने—जाने वाले व्यक्तियों के लिए पहुंचना आसान नहीं होगा। दरअसल, इन्हीं प्रमुख सामरिक स्थानों पर प्रदेश से बाहर की जनता भी अपने कार्यों के चलते आती है।

एक रूट पर होगा भारी यातायात

पुलिस के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। यह महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आयोजित है। जिसमें महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन रखा गया है। इस कारण ट्रैफिक डायवर्सन सुबह 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगा। सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश मोती लाल नेहरू स्टेडियम के मार्ग पर नहीं मिलेगा। डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की और, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ और रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की और से आने—जाने वाले वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य जीप/कार डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे। इस कारण प्रभात चौराहे पर अत्याधिक यातायात का दबाव बना रहेगा।

इस मार्ग पर भी चलना नहीं होगा आसान

पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार पुराना मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर समान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा होते हुये रोशनपुरा जाएंगे। टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनीबसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदामिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।

बाहरी वाहनों का लगेगा जमावड़ा

Bhopal Traffic Diversion News
भोपाल यातायात पुलिस—फाइल फोटो

बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, मैदामिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। सम्मेलन (Bhopal Traffic Diversion News) में शामिल होने वाले महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों की बसों एवं अन्य वाहनों के लिए पार्किग बनाई गई है। ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क होते हुए विजय द्वार से लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क होंगी।विदिशा, रायसेन की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर, पिपलानी, प्रभात चौराहा, जिंसी ,लिली टॉकिज, पीएचक्यू तिराहा से विजय द्वार से पार्किग स्थल लाल परेड मैदान में जाएंगी। होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाली बसें मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन कॉलेज, व्यापम, कोर्ट चौराहा होते हुए विजय द्वार से पार्किग स्थल लालपरेड मैदान में पार्क होंगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ा 

अन्य वाहनों को यहां करना होगा पार्क

चार पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था लाल परेड मैदान के अंदर वॉलीवाल मैदान एवं बैण्ड स्कूल के सामने रहेगी। दो पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था हार्स रायडिंग मैदान में रहेगी। सम्मेलन में शामिल होने वाले व्हीआईपी के वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के सामने आम बगिया पार्किंग में पार्क किये जा सकेंगे। पुलिस ने आदेश दिया है कि सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले स्व सहायता समूह के सदस्यों के वाहन राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम स्थल आने के 01 घण्टा पहले ही आ सकेंगे। वहीं सम्मेलन में शामिल होने वाले व्हीआईपी के वाहन 45 मिनट पहले पार्किंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। राष्ट्रपति 11 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगी। इसलिए उनके कारकेड के लिए भी ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोका जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Traffic Diversion News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!