Pakistan : सिंध प्रांत में तेजी से फैल रहा HIV, जानिए कैसे 600 बच्चों को हो गया AIDS

Share

एक संक्रमित सीरिंज ने जिंदगी में घोल दिया जहर

फाइल फोटो

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan)  में जानलेवा बीमारी एड्स (AIDS) बहुत तेजी से फैल रही है। दक्षिणी सिंध प्रांत के एक शहर रतो डेरो शहर में 681 लोग एचआईवी (HIV)  पॉजिटिव पाए गए है। एक जांच शिविर के आयोजन के बाद ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। संक्रमित हुए 681 लोगों में 527 बच्चे है। जिनकी उम्र महज 2 साल से 12 साल है। तेजी से फैलते एड्स ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

एक सीरिंज ने फैला दिया एड्स

रतो डेरो शहर और लरकाना जिले के आसपास के गांवों में एक दूषित सीरिंज की वजह से सैकड़ों लोगों में संक्रमण फैल गया। विशेष स्वास्थ्य सलाहकार ज़फ़र मिर्ज़ा ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कुछ 681 लोग, जिनमें से 537 बच्चे दो से 12 साल के बच्चे थे,  रतो डेरो में कल तक एचआईवी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था।”

उन्होंने कहा कि रतो डेरो में 21,375 लोगों की जांच की गई, जिसमें कहा गया है कि एचआईवी के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि सरकार के लिए “गंभीर चिंता का विषय” थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने जांच में पाया कि संक्रमण फैलने का मुख्य कारण “असुरक्षित सीरिंज” का उपयोग है।

बाजार में बेंची जा रही उपयोग हो चुकी सीरिंज

मिर्जा ने कहा: “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इस्तेमाल की गई सिरिंजों को फिर से पैक किया जा रहा है, जो न केवल एचआईवी के मामलों में बल्कि अन्य बीमारियों की संख्या में भी काफी वृद्धि कर सकता है।” अब पाकिस्तान सरकार सिंध को 50,000 एचआईवी स्क्रीनिंग किट प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें:   श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में हुई 6 भारतीयों की मौत, चरमपंथी इस्लामिक संगठन पर धमाकों का शक

रोगी को ठोक दिया जाता है इंजेक्शन

प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी उल्लेख किया है कि रोगियों को इन इलाकों में चल रहीं क्लीनिकों में संक्रमण का विशेष खतरा है। इन क्लीनिकों में प्राथमिक इलाज के तौर पर इंजेक्शन लगा दिया जाता है। मिर्जा ने कहा, “सरकार प्रकोप की तह तक पहुंच जाएगी और सभी मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए प्रांतीय सरकार की पूरी मदद करेगी।

मिर्जा ने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों की एक टीम भी पाकिस्तानी अधिकारियों की सहायता के लिए जल्द ही पहुंचने वाली है।” वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कह रहे है।

डॉक्टरों को श्राप दे रहे माता-पिता

एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारी ऐसे क्षेत्र में फैली है जहां लोगों पढ़े लिखे नहीं है। वे इलाज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। एक साल की बच्ची के पिता निसार अहमद ने बताया कि “हमें दवा के लिए लरकाना जाने की बात कही गई है। मैं उस डॉक्टर को श्राप देता हूं जिसने इस बीमारी को हर बच्चे तक पहुंचाया है। “मेरे गांव के चार बच्चों को पहले ही एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है।”

पाकिस्तान में यह बीमारी खतरनाक दर से बढ़ रही है, विशेषकर अंतःशिरा ड्रग उपयोगकर्ताओं और यौनकर्मियों के बीच।  संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2017 में लगभग 20,000  नए एचआईवी संक्रमणों की रिपोर्ट के साथ, पाकिस्तान वर्तमान में एशिया में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है जहां एचआईवी तेजी से फैल रहा है।

Don`t copy text!