लड़की छेड़ने का बोलकर बाइक पर लात मारकर पहले गिराया
File image
भोपाल। राजधानी के एक पान मसाला कारोबारी से चार लाख रुपये लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्टेडियम के नजदीक बुधवार शाम हुई थी। लुटेरे तीन थे जो बाइक पर सवार थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करके संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।
टीटी नगर थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के अनुसार कोलार थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर सर्वधर्म बीमाकुंज के पास रहने वाले 36 वर्षीय वीर भानू सिंह पान मसाला के कारोबारी है । वह हरदिन सामान सप्लाई करते है। वह कलेक्शन करने के बाद पुराने शहर में उसे चुकाने जाते हैं। बुधवार शाम 6:30 बजे वे चार लाख 10 हजार रुपये लेकर निकले थे। जब वे टीटी नगर स्टेडियम के पास पहुंचे तो पीछे से आए बदमाशों ने उनकी बाइक पर पैर मारकर उन्हें गिरा दिया। उठकर सँभलते उससे पहले बदमाशों ने यह बोलकर कॉलर पकड़ ली कि वह लड़की छेड़ रहे हैं। एक लुटेरे ने उनका पिठु बैग छीन लिया और दूसरे लुटेरे ने मोबाईल। इसके बाद पहले से बाइक चालू करके तैयार बैठे लुटेरे के साथ सवार हुये फिर फरार हो गए।
देरी से पहुंचे थाने
थाना प्रभारी ने बताया कि वह सीधे थाने नहीं आए। वे वहां से जवाहर चौक पहुंचे जहां से उन्होंने भाई को फोन लगाकर बुलाया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही हैं। पुलिस ने बताया कि वीर वह उन लोगों के नाम नहीं बता पाया है जिन्हें पैसा लौटाना था। इसके अलावा उसके सीधे थाने न आने को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
लुटेरों ने फोन उठाया
थाने पहुँचने पर पुलिस ने वीर भानू के मोबाइल पर फोन लगाया। जिसे उठाया गया। मोबाइल की लोकेशन अशोका गार्डन इलाके की आई है। पुलिस ने पड़ताल के लिये स्टेडियम के नजदीक लगे कैमरे को खंगाला तो वह बंद मिला। अब पुलिस दूसरे कैमरों को छान रही है।