Anti Naxal Operation : दंतेवाड़ा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हार्डकोर नक्सली

Share

भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में था शामिल

सांकेतिक फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक शीर्ष नक्सली मारा गया। पुलिस ने  जानकारी दी कि एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) में मारा गया नक्सली अप्रैल में हुए एक आईईडी विस्फोट में कथित रूप से शामिल था जिसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी मारे गये थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली के जंगलों में उस समय हुई जब पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर हिरोली में जब पुलिस दल आगे बढ़ रहा था तो दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई।
पल्लव ने बताया कि नक्सलियों के भागने के बाद नक्सलियों की मलानगिर एरिया कमेटी के स्थानीय संगठन दस्ते के सदस्य गुड्डी का शव मिला। मौके से एक रिवाल्वर और छह गोलियां बरामद की गई है।

मारे गये नक्सली के भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या समेत नक्सली हिंसा के लगभग 40 मामलों में शामिल होने का संदेह है। गौतलब है कि गत नौ अप्रैल को दंतेवाड़ा में श्यामगिरि गांव के निकट एक आईईडी विस्फोट में मंडावी और पुलिसकर्मी मारे गये थे। गुड्डी के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीआरजी के हाल में गठित किये गये महिला दस्ते ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ के कमांडो ने भी नक्सलियों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिस्सा लिया।

वहीं शनिवार को बीजापुर में नक्सलियों ने एक कायराना हरकत को अंजाम दिया। 5 नक्सलियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ता सहदेव सम्राट की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि सहदेव पुलिस का मुखबिर है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:   Naxal attack: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाया

यह भी पढ़ेः झीरम घाटी की बरसी पर नक्सलियों की कायराना करतूत, कांग्रेस कार्यकर्ता को काट डाला

Don`t copy text!