UP Crime News: आर्मी की गुप्त सूचना के बाद सेना में भर्ती करने वाला गिरोह बेनकाब

Share

UP Crime News: उम्र पार कर चुके युवाओं को जाली दस्तावेज बनाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठता था गिरोह

UP Crime News
सांकेतिक चित्र

मेरठ। सेना की गुप्तचर एजेंसी से मिली जानकारी के बाद एक गिरोह को बेनकाब किया गया है। यह गिरोह अग्निवीर योजनाओं में भाग लेने वाले युवाओं को टारगेट करता था। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र निकल गई है या दस्तावेजों में कमी है उन्हें जाली बनाकर उपलब्ध कराने का काम करता था। इस मामले में उत्तर प्रदेश (UP Crime News) में मुजफ्फर नगर और मेरठ पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब पौने तीन लाख रूपए भी बरामद किए हैं।

यह माल हुआ बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर फर्जी कागजात व मोबाइल समेत 2,35000 रुपये बरामद किए गए हैं। यह जानकारी मीडिया को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय (SP City Arpit Vijaywargiya) ने दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को नगर के कंपनी बाग के पास बने ट्यूबवैल की पीछे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने की एवज में डेढ से दो लाख रुपये लेते थे। पकड़े गए आरोपी बागपत, मुरादाबाद (Muradabad News) और संभल के रहने वाले हैं।

मुख्य आरोपी सिकंदर (Sikander Singh) अधिवक्ता है और वही पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है। गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ढिकौली, थाना चांदीनगर जनपद बागपत (Bagpat News), अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर, थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली, थाना हजरत गढी जनपद संभल और हिमांशु चौधरी पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली, थाना हजरत गढी जनपद संभल (Sanbhal News) है। आरोपियों के पास से फर्जी दो मार्कशीट, दो आधार कार्ड, एक आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, एक असली मार्कशीट, 01 आधार कार्ड, 01 परिचय पत्र के अलावा 100 शीट मार्कशीट प्रिनंट करने वाला पेपर मिला है।

यह भी पढ़ें:   UP News: पुलिस को उसकी ड्यूटी बताई तो दंगा कराने की एफआईआर दर्ज
Don`t copy text!