Bhopal News: मंदिर की दान पेटी से रकम ले भागे चोर 

Share

Bhopal News: पुराने बदमाशों से की जा रही पूछताछ, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मंदिर की दान पेटी तोड़कर नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त हुई है जब नवरात्र को लेकर पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम बरतने का दावा कर रही है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ इलाके में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुराने बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 28 सितंबर की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे 452/22 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला राजकुमार वादवानी पिता भरतलाल वादवानी उम्र 50 साल ने दर्ज कराया है। वे सीआरपी बैरागढ़ के रहने वाले हैं। राजकुमार वादवानी (Rajkumar Wadhwani) झूलेलाल मंदिर के सेवादार हैं। पुलिस के अनुसार 27 सितंबर की रात लगभग दस बजे चोर ने मंदिर के बाहर रखी दान पेटी से करीब 15 हजार रूपए चोरी किए। अगले दिन मंदिर पहुंचने पर राजकुमार वादवानी ने मंदिर की दान पेटी को खुला पाया। मामले की जांच एसआई ओमप्रकाश मीना (SI Omprakash Meena) कर रहे है। आरोपियों का पता लगाने पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विवाद के बाद नाबालिग ने जहर गटका तो उजागर हुआ राज
Don`t copy text!