Bhopal News: डीजीपी ने आधी रात भी नवरात्र में महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था, हकीकत दिन में सामने आई

Share

Bhopal News: दिनदहाड़े सरेराह नाबलिग की स्कूटी रोककर अभद्रता, पुलिस अधिकारी मौन

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया सुधीर सक्सेना ने पिछले दिनों नवरात्र को लेकर आदेश दिया था कि गरबा और झांकी से निकलकर घर जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस सुरक्षा देगी। इस आदेश पर पुलिस पालन भी कर रही है। इसलिए पिछले चार रातों से शहर सुरक्षित महसूस हुआ। लेकिन, मैदानी अमला इस आदेश को दिन का मानने से शायद भूल गया। दरअसल, भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में एक नाबालिग से दिनदहाड़े अभद्रता की गई है। जिसकी जानकारी देने में थाना पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को पसीना आ गया है। इसलिए वे मौन है और पूरे घटनाक्रम को बेहद हल्का समझकर जानकारी मीडिया से साझा कर रहे हैं।

बोलती क्या, इसलिए फोन उठाने से बचते रहे

हबीबगजं थाना पुलिस के अनुसार 28 सितंबर की शाम लगभग सात बजे 577/22 धारा 341/294/354—घ/ 11/12 (रास्ते में रोकना, गाली—गलौज, छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट का मामला) दर्ज किया गया है। शिकायत 17 वर्षीय नाबालिग ने दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया (TI Manish raj Singh Bhadoriya) ने बताया कि आरोपी रोहित चौकसे (Rohit Chauksey) है। उसने पीड़िता का पीछा करके स्कूटी को दिनदहाड़े रास्ते में रोक लिया था। वह उससे बात करना चाहता था। लेकिन पीडिता ने इंकार किया तो वह वह आवेश में आ गया। जिसके बाद आरोपी ने उससे गाली—गलौज की। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंचा।। मामले की जांच एसआई सुनीता भलराय (SI Sunita Bhalrai) कर रहीं हैं। जिनसे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछने के लिए कई बार संपर्क किया गया। हालांकि उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। बताया जाता है कि आरोपी अभी भी फरार है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लड़की को लेकर कमरे में आए दो युवकों की हरकतों का विरोध
Don`t copy text!