Bhopal News: दिनदहाड़े सरेराह नाबलिग की स्कूटी रोककर अभद्रता, पुलिस अधिकारी मौन
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया सुधीर सक्सेना ने पिछले दिनों नवरात्र को लेकर आदेश दिया था कि गरबा और झांकी से निकलकर घर जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस सुरक्षा देगी। इस आदेश पर पुलिस पालन भी कर रही है। इसलिए पिछले चार रातों से शहर सुरक्षित महसूस हुआ। लेकिन, मैदानी अमला इस आदेश को दिन का मानने से शायद भूल गया। दरअसल, भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में एक नाबालिग से दिनदहाड़े अभद्रता की गई है। जिसकी जानकारी देने में थाना पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को पसीना आ गया है। इसलिए वे मौन है और पूरे घटनाक्रम को बेहद हल्का समझकर जानकारी मीडिया से साझा कर रहे हैं।
बोलती क्या, इसलिए फोन उठाने से बचते रहे
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।