Bhopal News: बेहोशी की हालत में मिले सूबेदार को पहुंचाया गया अस्पताल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
भोपाल। सेना के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं। हालांकि शुरूआती जांच में उन्हें हार्ट अटैक आने की संभावना जताई जा रही है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। जिन सैन्य अधिकारी की मौत हुई है उन्हें दो साल पहले कोरोना भी हुआ था।
इस कारण पुलिस को दी गई सूचना
बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 26 सितंबर की सुबह लगभग दस बजे मिलेट्री अस्पताल (Military Hospital) बैरागढ़ से सैन्य अधिकारी के मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी सिपाही मोहित लोखंडे (Mohit Lokhande) ने दी थी। शव की पहचान संजय गोसाय पिता पीएस गोसाय उम्र 47 साल के रूप में हुई है। वे मूलतः उत्तराखंड के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग भोपाल में थी। वह भोपाल में बैरागढ़ स्थित विंध्याचल में रह रहे थे। संजय गोसाय (Sanjay Gosay) सूबेदार थे। वे 26 सितंबर को घर में बेहोशी की अवस्था में मिले थे। उन्हें इस अवस्था में सिपाही मोहित लोखंडे ने देखा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पंहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 31/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।