MP BJP News: मंच में भाषण दे रहे मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से बोलकर खाद्य अधिकारी को बुलाया और कर दिया निलंबित, नायक फिल्म अंदाजा में फैसला लेते देख जनता ने बजाई जोरदार तालियां
भोपाल। आपको अनिल कूपर की मुख्य भूमिका में बनी फिल्म नायक तो याद होगी। चैबीस घंटे के लिए मिली सीएम की कुर्सी के लिए अनिल कपूर इस फिल्म में ताबड़तोड़ निर्णय लेते हैं। ऐसे ही फैसले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ले रहे हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर में तीसरा बड़ा फैसला (MP BJP News) प्रशासनिक अफसरों से जुड़ा लिया है। इससे पहले सीएम ने झाबुआ के एसपी फिर वहां के कलेक्टर को बदल दिया था। इस बार मुख्यमंत्री ने डिंडौरी में एक्शन लिया। उन्होंने कलेक्टर की मदद से मंच पर खाद्य अधिकारी को बुलाया। मुख्यमंत्री ने केंद्र की उज्जवला योजना के असफल क्रियान्वयन पर नाराजगी जताते हुए खाद्य अधिकारी को मंच से ही निलंबित करने का आदेश दे दिया।
विजयी बनाने की अपील की
सीएम राइज स्कूल बनाने का ऐलान
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत डिण्डौरी को पहले और द्वितीय चरण के लिए 11 करोड़ 98 लाख की राशि दी गई। अमृत मिशन 2 के अंतर्गत डिण्डौरी (MP BJP News) को फिर 9 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। ताकि पेयजल, सीवेज और पार्कों के विकास का काम हो सके। हमने फैसला किया है कि डिण्डौरी के जिला अस्पताल को 300 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। ताकि लोगों को इलाज में कोई परेशानी ना हो। डिण्डौरी नर्मदा जी के तट पर स्थित है और चारों तरफ से छोटे.छोटे पहाड़ों से घिरा है। जबलपुर से अमरकंटक तक हरियाली का राज है। धीरे.धीरे हमारा डिण्डौरी सज और संवर रहा है। इसलिए डिण्डौरी जिला मुख्यालय को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। हमने सीएम राइज स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए सीएम राइज स्कूल योजना लायी गयी है। इन स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाएंगे। इन स्कूलों में लेब, लाइब्रेरी और खेल के मैदान होगें।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।