Niwari News: कुशवाह समाज को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी, कलेक्टर घेराव के आवेदन के बाद हुई जांच में पटवारी निलंबित, पटवारी की पत्नी के खिलाफ की थी शिकायत
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी तंत्र की अनियमितता उजागर करने पर बवाल मच गया। घटना मध्यप्रदेश के निवाडी जिले की है। यहां एक उप स्वास्थ्य केंद्र में पटवारी और उसकी पत्नी तैनात है। दोनों ही लंबे समय से गैरहाजिर थे। जिसकी शिकायत कुशवाह समाज के एक व्यक्ति ने सीएम हेल्प लाइन में कर दी थी। जिसके बाद पटवारी ने फोन करके शिकायत करने वाले व्यक्ति को जमकर धमकाया। इसका ऑडियो वायरल हुआ तो कुशवाहा समाज नाराज हो गया। उन्होंने निवाड़ी (Niwari News) जिले के कलेक्टर कार्यालय के घेराव करने की चेतावनी दी तो मामले की जांच बैठाई गई। इस जांच के बाद पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इन नियमों के तहत गिरी गाज
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।