Bhopal News: पीएनबी में चोरी का प्रयास 

Share

Bhopal News: बैंक से माल लूटने छैनी-हथौड़ी की मदद से किया सुराख, कैमरे में कैद हुआ संदेही

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में चोरी के प्रयास की घटना हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई है। यहां डेढ़ साल पहले भी कोशिश हो चुकी है। ताजा घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटैज भी मिले हैं। जिसके संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है।

धुंधली तस्वीर के भरोसे चल रही जांच

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 6 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे 227/22 धारा 457/511 चोरी का प्रयास का मामला दर्ज किया गया। शिकायत कोलार निवासी भानुप्रिया विश्वकर्मा (Bhanupriya Vishwakarma) ने दर्ज कराई है। पुलिस को मौके पर छैनी और हथौड़ी भी मिली है। संदेही ने बैंक में भीतर जाने के लिए सुराख भी कर दिया था। हालांकि वह वारदात नहीं कर सका। मामले की जांच एसआई सुरेश कालधोर (SI Suresh Kaldhor) कर रहे हैं। बैंक में सुरक्षा के लिए किसी तरह का सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था। इसी बैंक में डेढ़ साल पहले भी चोरी का प्रयास हुआ था। उस वक्त भी पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के लिए बैंक प्रबंधन को पत्राचार किया था। कैमरे में कैद तस्वीर धुंधली होने के कारण आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

BHopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रधानमंत्री जिस इलाके में रोड शो करेंगे उस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात
Don`t copy text!