Bhopal Fraud News: सरकारी दस्तावेज बनाने के नाम पर किसान से फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Fraud News: एम्स अस्पताल में भर्ती किसान को झांसा देने का मामला, विधि क्षेत्र के व्यक्ति पर लगा आरोप

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरकारी योजनाओं और दस्तावेजों को बनाने में मदद करने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर में स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ हुई है। आरोपी भी एम्स अस्पताल में भर्ती था। जांच के बाद बागसेवनिया थाना पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर लिया है।

चक्कर काटता रहा पीड़ित

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 2 सितंबर की शाम लगभग छह बजे 611/22 धारा 406 गबन का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत मुकेश कुमार पिता रामसिंह पवार ने दर्ज कराई है। वह सीहोर के नसरूल्लागंज स्थित ग्राम बगबाडा इलाके में रहता है। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का लाॅक डाउन के दौरान हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसलिए वह एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती था। उसी दौरान आरोपी अजय कुमार द्विवेदी (Ajay Kumar Diwedi) से उसकी पहचान हुई। वह मूलतः रीवा का रहने वाला है। उसने बताया कि वह विधि क्षेत्र का जानकार आदमी है। वह चाहे तो सरकारी दस्तावेज बनाकर मुकेश कुमार को आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने में मदद कर सकता है। जिससे इलाज में पैसा और दवाई में उसकी ज्यादा रकम खर्च नहीं होगी। मुकेश कुमार किसानी करता है इसलिए वह उसकी बातों में आ गया। उसने आरोपी को 36,300 रूपए बैंक में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह उसको चक्कर लगवाता रहा। मामले की जांच एसआई वीके सिंह (SI VK Singh) ने की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: त्यौहार से पूर्व गिरोह हो गए सक्रिय
Don`t copy text!