Bhopal News: छेड़छाड़ मामले में अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर जिला अदालत में पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी
भोपाल। सगी दो बहनों के साथ यौन हिंसा और छेड़छाड़ के अलग-अलग दो मामले दर्ज किए गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के पिपलानी और अयोध्या नगर इलाके की है। इस मामले में अलग-अलग दो आरोपी है। घटनाक्रम और पूरी कहानी को लेकर कई तरह के पेंच हैं। जिसको लेकर भोपाल अदालत के वकीलों में भी नाराजगी थी। दरअसल, पुलिस ने छेड़छाड़ के एक मामले में वकील को आरोपी मानकर गिरफ्तार किया था। जिसका अदालत में विरोध किया था। वहीं दूसरा आरोपी मुस्लिम है जिसने अपना हिंदू नाम बताकर युवती के साथ बलात्कार किया था। इस बात को लेकर हिंदू संगठन नाराज था। बहरहाल बेहद पेंचीदे बने इस प्रकरण में पुलिस पूरी तरह से हंगामे के बाद बैकफुट पर नजर आई।
ऐसे सामने आया वास्तविक नाम
इस कारण हुआ पुलिस का विरोध
पुलिस ने दूसरा प्रकरण अयोध्या नगर थाने में 24-25 अगस्त की रात लगभग सवा बारह बजे दर्ज किया गया। यहां 17 साल की नाबालिग ने मुकदमा दर्ज कराया। वह पिपलानी थाने में बलात्कार का मुकदमा (Bhopal News) दर्ज कराने वाली युवती की छोटी बहन है। उसने छेड़छाड़ का आरोप रघुनाथ मिश्रा (Raghunath Mishra) पर लगाया। अयोध्या नगर पुलिस ने 313/22 धारा 354/7/8 छेड़छाड़ और पाॅक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। पीड़िता का आरोप है कि रघुनाथ मिश्रा ने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की। मामले को लेकर जिला अदालत में वकीलों ने पुलिस के प्रति जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने अदालत में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। इधर, एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर (ADCP Sachin Atulkar) ने मीडिया को बयान दिया है कि हर्ष ललवानी उर्फ फरहान (Harsh Lalwani@Farhan) के मामले में लव जिहाद कानून को लेकर अभियोजन से राय ली जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।