Bhopal News: जन्माष्टमी में बेटे से मुलाकात करने पुणे गया था परिवार
भोपाल। भेल से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके की है। घटना के वक्त परिवार पुणे में रहने वाले बेटे के पास गए थे। पुसिल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़ा बेटा भी भाई के पास गया
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार शिकायत महेन्द्र कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय वल्लभ दास गुप्ता उम्र 79 साल ने दर्ज कराई है। वे शांति निकेतन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे 30 जून को छोटे बेटे गिरीश गुप्ता (Girish Gupta) के पास पुणे गए थे। घर पर बड़ा बेटा मनीष गुप्ता और बहू ज्योति गुप्ता थे। वे भी मकान में ताला लगाकर 19 अगस्त को पुणे आ गए थे। मकान सूना था जिसका चोरों ने ताला तोड़ दिया। महेन्द्र कुमार गुप्ता (Mahendra Kumar Gupta) भेल से सीनियर मैनेजर के पद से रिटायर हुए हैं। परिवार वापस 24 अगस्त को घर लौटा था। घर के भीतर सामान बिखरा हुआ था। मकान से ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी, चांदी की थाली, सिक्के, चार कर्णफूल, चार घड़ी, 80 हजार रूपए समेत अन्य सामान चोरी गया। चोरी गई संपत्ति करीब दो लाख रूपए की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक रकम का खुलासा नहीं किया है। गोविंदपुरा पुलिस का कहना है कि अभी प्रकरण 440/22 धारा 457/380 रात में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।