Bhopal News: वाहन चलाते वक्त आया था दौरा, पीपुल्स अस्पताल में हुई मौत
भोपाल। यातायात एसीपी के ड्रायवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के वक्त कार में अफसर भी सवार थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान हुई घटना
जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 22-23 अगस्त की रात लगभग 1 बजे पीपुल्स अस्पताल से डाॅक्टर संजय शर्मा (Dr Sanjay Sharma) ने मौत की सूचना दी थी। अस्पताल में यातायात थाने के एसीपी मनोज खत्री (ACP Manoj Khatri) अपने वाहन के ड्रायवर अनिल सिंह पिता रूपराम सिंह उम्र 45 साल को ले गए थे। वाहन चालक प्रेमपुरा के पास रहते हैं। अनिल सिंह (Anil Singh) पुलिस विभाग में ही है और एसीपी के चालक हैं। जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 23/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस शुरूआती जांच में मामला दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत का मान रही है। जांच एएसआई कमल सिंह (ASI Kamal Singh) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।