Bhopal News: इलाज से मुकरा आरोपी तो पीड़ित एक सप्ताह बाद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा
भोपाल। कस्तूरबा अस्पताल के एक कंप्यूटर ऑपरेटर का कान बुरी तरह से काट लिया गया। यह घटना एक सप्ताह पहले भोपाल (Bhopal News) सिटी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपी दोस्त है जिसने इलाज कराने का वादा किया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद वह मुकर गया तो पीड़ित थाने पहुंचा।
नोबल अस्पताल ले गए परिजन
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 19 अगस्त की शाम लगभग सात बजे 434/22 धारा 294/324 का प्रकरण दर्ज किया गया। जिसकी शिकायत नीलेश सेजवल (Nilesh Jaiswal) पिता रमेश सेजवल उम्र 29 साल ने दर्ज कराई। वह एन-1 डी-सेक्टर इलाके में रहता है। पीड़ित ने बताया कि वह कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) में प्रायवेट कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। घटना 12 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे हुई थी। वह दोस्त संदीप प्रजापति (Sandeep Prajapati) के पास पहुंचा। उसका कहना था कि उसे मार्केट जाना है। इसके बाद वहां जाकर दोनों ने साथ में शराब पी थी। इसके बाद पीड़ित ने वापस आरोपी को उसके घर के नजदीक छोड़ा। उस वक्त नशा अधिक होने के कारण वह पीड़ित से झूमने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उसने दांत से बायां कान काट लिया। उसने घर पर जाकर यह बात परिजनों को बताई। घर पर सामान्य इलाज भी किया। लेकिन, उसकी तबीयत 15 अगस्त को ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों को उसे नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) ले जाना पड़ा। अस्पताल में भारी खर्च बताया गया। जिसको पीड़ित ने संदीप प्रजापति से भुगतान करने बोला। उसने इस बात से इंकार करते हुए उसके साथ गाली-गलौज कर दी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।