Bhopal News: समाज के व्हाट्स एप ग्रुप से हासिल किया था विवाहिता का नंबर, पति के विरोध करने पर प्रेमिका बोलकर कर रहा था बदनाम
भोपाल। शादीशुदा महिला के साथ यौन हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के हनुमानगंज इलाके की है। पीड़िता जिस समाज की है उसका एक व्हाट्स एप ग्रुप है। जिसमें वह जुड़ी थी और उसी ग्रुप में आरोपी भी था। आरोपी ने विवाहिता की तस्वीर के नीचे दूसरी महिला की अश्लील अंगों को मिलाकर नई तस्वीर बनाई थी। जिसको आरोपी ने पीड़िता के पति को यह बोलकर भेज दिया था कि वह उसकी प्रेमिका है। इसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा।
आरोपी के दो नंबर की हो रही पड़ताल
हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की शाम लगभग छह बजे 590/22 धारा 354-घ पीछा करके छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 32 साल है। वह जिस समाज की है उसी समाज का आरोपी है। हालांकि उसका नाम अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी (Bhopal News) के दो मोबाइल नंबर की जांच करने का दावा किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जबरिया उससे बातचीत करने का प्रयास करता था। इससे पहले वह समाज का सक्रिय सदस्य होने के चलते रिश्तों की बातचीत करता था। उसका कहना था कि वह समाज में बहन या फिर उसके भाई की शादी में मदद करेगा। इसके बाद उसकी हरकतें असहज लगी तो वह उससे दूरी बनाने लगी। जिसके बाद आरोपी जबरिया उससे बातचीत करने का प्रयास करता था। वह अलग-अलग नंबरों से उसको काॅल करके परेशान करने लगा।
बढ़ाई जाएगी धारा
पीड़िता ने इन्हीं बातों से तंग आकर मोबाइल रखना भी बंद कर दिया। उसने यह बात पति को भी बताई। पति ने काॅल किया तो आरोपी उसको प्रेमिका बताकर अभद्र बातचीत करने लगा। उसने कहा कि उसकी पत्नी की उसके पास अश्लील तस्वीरें भी है। इसके बाद आरोपी ने मार्फ की हुई तस्वीर पति को भेज दी। यह देखने के बाद दंपत्ति ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी का मोबाइल जब्त किया जाना है। इसके अलावा उसकी गिरफ्तारी भी शेष है। यदि तस्वीर जब्त होती है तो इस मामले में आईटी एक्ट की धारा बढ़ाई जाएगी।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।