MP COP Gossip: मवेशी तस्करी के मामले को टाल रहा एक थाना, दर्जनों पीड़ित आवेदन लेकर सांसद से लेकर हर अफसर के दरवाजे पर दे रहे दस्तक
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग काफी बड़ा होता है। इसमें अपराध से संबंधित कई बातें सामने आ जाती है। लेकिन, कुछ बातें जो विभाग (MP COP Gossip) से जुड़ी होती है वह सार्वजनिक नहीं होती है। ऐसी ही बातों को लेकर हमारा नियमित काॅलम हैं एमपी काॅप गाॅसिप। जिसमें इन्हीं बातों को बताया जाता है। हमारा मकसद संस्था या व्यक्ति को छोटा-बड़ा दिखाना नहीं होता। हम चाहते हैं कि विश्वास के साथ ऐसी बातें सार्वजनिक करके जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता वाली व्यवस्थाएं बनाने में हम माध्यम बन सके।
तबादले के बावजूद नहीं छूट रहा मोह
सरकार नहीं मुख्यालय का चलेगा संविधान
तस्करी कहीं न बन जाए तनाव का कारण
शहर के एक थाना क्षेत्र में जमकर गाय की तस्करी हो रही है। हर पीड़ित थाने के चक्कर काट रहा है। पीड़ितों में एक थाने के कर्मचारी भी शामिल है। हालांकि थाने में किसी भी मुकदमे में मवेशी चोरी का मामला दर्ज ही नहीं किया गया। पीड़ितों को मवेशी गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करके रवानगी डाल दी जा रही है। जबकि कर्मचारी पुलिस अफसरों को मवेशी ले जाने के वीडियो भी उपलब्ध करा रहे हैं। शंका एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति पर है जिसको पुलिस अनसुना कर रही है। इसलिए कई पीड़ितों ने भोपाल सांसद और स्थानीय विधायक को भी आवेदन दिया है। जिसकी अब तक सुनवाई नहीं हो रही है। अब पीड़ित लामबंद होकर अगली मवेशी चोरी होने पर जनता की ताकत का अहसास दिलाने की तैयारी कर रहे हैं।
काॅलेज के मामले को दबा गए थाना प्रभारी
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।