Bhopal News: न्यू मैक्स अस्पताल संचालक समेत तीन कर्मचारियों के मोबाइल चोरी

Share

Bhopal News: एक ही गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम, अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज

Bhopal News
File Image

भोपाल। न्यू मैक्स अस्पताल के संचालक समेत चार व्यक्तियों के मोबाइल चोरी होने की घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) सिटी के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। हालांकि अलग-अलग चार मुकदमे जरूर दर्ज किए गए हैं।

ऐसे हुई थी चोरी की वारदातें

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 11-12 अगस्त की दरमियानी रात लगभग दो बजे न्यू मैक्स अस्पताल (New Max Hospital) में मोबाइल चोरी होने की घटना हुई। इसकी शिकायतें 396 से 398/22 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इसमें क्रमशः सुरेंद्र कुमार रैकवार पिता रामदयाल रैकवार उम्र 30 साल, रामशीष यादव पिता प्रदीप यादव उम्र 19 साल और रवि कुमार यादव पिता कमल प्रसाद यादव उम्र 20 साल ने दर्ज कराई है। सुरेंद्र कुमार रैकवार (Surendra Kumar Raikwad) न्यू मैक्स अस्पताल के संचालक भी है। इसके अलावा रामशीष यादव (Ramshish Yadav) और रवि कुमार यादव (Ravi Kumar Yadav) उसी अस्पताल में फार्मासिस्ट का काम करते हैं। रामशीष यादव झारखंड के गिरडीह इलाके के रहने वाले हैं। वहीं रवि कुमार यादव बिहार के बक्सर जिले में रहते हैं। तीनों घटना के वक्त अस्पताल में सो रहे थे। चैथी वारदात नायरा पेट्रोल (Nayra Petrol Pump) पर हुई। यहां अभिषेक अहिरवार पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 22 साल का बैग चोरी चला गया। वह निशतपुरा स्थित संजीव नगर में रहता है। उसने बताया कि बैग में मोबाइल और पर्स रखा था। अभिषेक अहिरवार (Abhishek Ahirwar) का ड्रायविंग लायसेंस समेत अन्य दस्तावेज भी गायब थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रीति के साहस पर प्राउड करना था, यह बताने पुलिस हिम्मत नहीं जुटा पाई
Don`t copy text!