MP PHQ News: स्‍वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

Share

MP PHQ News: परेड में शामिल होगी जिला पुलिस, एनसीसी समेत 14 शाखाओं की टुकड़ियां

MP PHQ News
पुलिस परेड के दौरान मुख्यमंत्री की डकमी की भूमिका निभाने वाले हवलदार रामचंद्र कुशवाहा। जिनके पीछे प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना भी मौजूद हैं। तस्वीर पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी।

भोपाल। भारतीय स्‍वाधीनता की 75 वी वर्षगांठ हर्षोल्‍लास से मनाई जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्य आतिथ्‍य में 15 अगस्‍त को आयोजित होगा। यह कार्यक्रम लाल परेड मैदान (MP PHQ News) में स्थित मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में होगा। इस आयोजन को लेकर शनिवार को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना की मौजूदगी में समारोह की फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल संपन्न हुई।

पुलिस बैंड की धुन में ली सलामी

पुलिस महानिदेशक सक्‍सेना, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ मिलिंद कांस्कर, एसीएस सामान्‍य प्रशासन विनोद कुमार, संभागायुक्‍त माल सिंह भायडि़या, पुलिस कमिश्‍नर मकरंद देउस्‍कर सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण राष्‍ट्रीय धुन एवं परेड की सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया। उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। फाइनल अभ्यास परेड का नेतृत्‍व भारतीय पु‍लिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्‍त भोपाल अभिनय विश्‍वकर्मा ने किया।

यह टुकड़ियां जिन्होंने भाग लिया

MP PHQ News
मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देने अग्रसर टुकड़ी। तस्वीर पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी।

सहायक परेड कमांडर की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने निभाई। संयुक्‍त अभ्‍यास परेड (MP PHQ News) में पुलिस बैण्‍ड सहित कुल 14 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें एसटीएफ, विशेष सशस्‍त्र बल ;उत्‍तरीय जोनद्धए विशेष सशस्‍त्र बल ;दक्षिणी जोनद्ध, जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स, जीआरपी, महिला ;विसबल एवं जिला बलद्धए जेल विभाग, नगर सेना ;होमगार्डद्धए एनसीसी; सीनियर विंगद्धए एनसीसी; सीनियर डिवीजनद्धए स्‍काउट्स बॉयजए गाइड गर्ल्‍स तथा पुलिस बैण्‍ड शामिल है। अभ्यास के दौरान स्टेडियम में अतिथियों के आने.जाने और सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर पु‍लिस मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व भोपाल पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यूपी में रहने वाले दहेजलोभी परिवार पर प्रकरण 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!