MP Cop News: प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग अवधारणा को दिखाने का अवसर, 42वें परिवीक्षाधीन पुलिस उप अधीक्षक प्रशिक्षण सत्र का समापन
भोपाल। जमाना काफी बदल गया है। सभी क्षेत्रों में बहुत तेजी से बदलाव हुआ है। हमारे सामने कई नई चुनौतियां है। अब वर्दी के साथ जनमानस के अनुरूप आचरण की आवश्यकता है। यह विचार मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने व्यक्त किए। वे भौंरी स्थित पुलिस अकादमी (MP Cop News) में 42वें परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा नए परिवर्तनों के लिए अकादमी ने आपको तैयार किया है। अब अपने व्यवहारिक ज्ञान के सर्वोत्तम उपयोग से आप एक उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी बन सकते हैं।
महिलाओं के प्रति ज्यादा जवाबदेही
नौ महिला अधिकारी प्रशिक्षण में रही शामिल
सर्वाधिक पुरस्कार पाने वाले अफसर
मलय जैन (Malay Jain) ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि में कोरोना काल के दौरान इस बैच के उप पुलिस अधीक्षकों ने अपने प्रशिक्षण के साथ ही फील्ड में एक्टिव ड्यूटी भी की है। इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण सत्र में (MP Cop News) विभिन्न विषय जैसे- पुलिस संगठन एवं प्रशासन, अपराध अनुसंधान, विधि विज्ञान, थाना प्रबंधन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में निरीक्षण, अपराधों की रोकथाम, कार्यालयीन प्रक्रिया, मानव अधिकार, प्रबंध कौशल, व्यक्तित्व विकास के साथ माइनर एक्ट एवं मेजर एक्ट, विवेचना आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण अवधि में इन्हें राज्य के बाहर के संस्थान जैसे टाटा इन्स्टीट्यूट आफ सोशल साइसेंस (टीआईएसएस) मुबंई तथा एनएलयू नईदिल्ली में भी प्रशिक्षित किया गया है। आधुनिक पुलिसिंग की चुनौतियों के लिए तैयारी करते हुए जेएनपीए, सागर फोरेंसिक लैब, एससीआरबी, डायल-100, सायबर सेल, एसडीआरएफ, विधि विज्ञान प्रयोगशाला आदि महत्वपूर्ण संस्थानों का भ्रमण कराया गया है। विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के साथ ही इन प्रशिक्षुओं को आधुनिक हथियारों के संचालन एवं जंगल टेक्टिस में भी माहिर बनाया गया है। डीजीपी ने सम्पूर्ण परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रवि शर्मा और दूसरे स्थान पर रही प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा को पुरुस्कृत किया। सर्वाधिक पांच पुरस्कार प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शेखर दुबे को प्राप्त हुए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।