Bhopal News: बाएं हाथ में मारा लोहे का एंगल, लहुलूहान हालत में पहुंचा थाने
भोपाल। कवि हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता है बेर कराते मंदिर—मस्जिद मेल कराती मधुशाला। मतलब आप समझ ही गए होंगे। हालांकि यह मामला मंदिर—मस्जिद का नहीं है। घटना मधुशाला के सामने हुई थी। यह मामला भोपाल (Bhopal News) सिटी के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। इस मामले का पीड़ित लहुलूहान हालत में थाने पहुंचा था। जिसको देखने के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए विवश होना पड़ा। उसकी हालत काफी नाजुक थी।
भतीजे और उसके दोस्त के साथ गया था वाईन शॉप
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 20 जुलाई की रात लगभग साढ़े आठ बजे 328/22 धारा 294/323/324/506 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। शिकायत प्रवेश खाम्बरा पिता गुंदेश खाम्बरा उम्र 37 ने दर्ज कराई है। वह जहांगीराबाद स्थित लक्ष्मी गंज गल्ला मंडी में रहता है। प्रवेश खाम्बरा (Pravesh Khambra) कपड़े बेचने का काम करता है। वह 20 जुलाई की अपरान्ह साढ़े चार बजे भतीजे शुभम खाम्बरा और उसके दोस्त राजकुमार ठाकुर के साथ ऐशबाग स्थित शराब दुकान में गया था। प्रवेश खाम्बरा के हाथों में शराब की दो क्वार्टर थे। वह एक व्यक्ति से टकरा गया। उसने गाली—गलौज करते हुए धमकाया। इस बात का विरोध भतीजे शुभम खाम्बरा (Shubham Khambra) ने किया तो उसने लोहे के एंगल उठाकर उस पर बरसा दिए। हमले में भतीजा शुभम खाम्बरा बुरी तरह से जख्मी है। उसको सीने और बाएं हाथ में लोहे के एंगल का गंभीर वार लगा है। पुलिस हमला करने वाले आरोपी अजीम के बारे में जानकारी जुटा रही है।
यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।