Bhopal News: ससुर ने बिछाई खटिया, बहू ने कर दी चढाई

Share

Bhopal News: विरोेध करने पर बेटा भी सामने आया, अस्पताल के बाद थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
नजीराबाद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। खटिया बिछाने से शुरू हुई कहानी बड़े बवाल में तब्दील हो गई। जिसके केंद्र बिंदु में बहू का महत्वपूर्ण रोल था। बहू ने एक ऐसी बात पर ससुर का पैर तोड़ दिया जिसकी कल्पना पुलिस ने भी नहीं की थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के नजीराबाद इलाके की है। पुलिस ने फिलहाल सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद धारा बढ़ाई जा सकती है।

चिकित्सकों ने थाने जाने की दी थी सलाह

नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 17 जुलाई की सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे 211/22 धारा 323/506/34 (मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज किया गया है। शिकायत वृद्ध ने दर्ज कराई है। इसमें आरोपी बेटा और बहू हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर खटिया बिछा रहा था। तभी बहू पीछे से आई और वहां से खटिया हटाने को बोला। उसने बोला कि मकान उसका है और वह खटिया वहां न लगाए। इस बात पर वृद्ध ने ऐतराज जताते हुए अपना मकान बताया। इस बात पर आवेश में आकर बहू ने बाएं पैर में वृद्ध को लठ मार दिया। इसी बीच घर में जमकर कलह हुई तो वृद्ध का बेटा भी आ गया। इसके बाद वह पत्नी से मुंह चलाने का बोलकर पिता पर ही टूट पड़ा। पुलिस ने बताया कि बेटा शराब पीकर घर आता था। जिसको लेकर वह बेटा—बहू के घर के आंगन में खटिया बिछाकर कोसता था। यह बात बहू को अच्छी नहीं लगती थी। बहू के लठ मारने से गंभीर चोट वृद्ध को आई थी। उसने पहले सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। जहां उसको चिकित्सकों ने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें:   Minor Girl Rape Case: दोस्त ने किया साथ 'जीने—मरने' का वादा, 5 महीने की गर्भवती हो गई 15 साल की लड़की

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!