Bhopal News : एम्स में भर्ती भाई को होशंगाबाद से देखने आ रहे थे, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के बागसेवनिया इलाके में हुई है। मृत व्यक्ति एम्स अस्पताल में भर्ती भाई को देखने जा रहे थे। पुलिस ने शव पीएम केे लिए भेज दिया है।
आरोपी वाहन के मालिक को लेकर चुप्पी
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना 25 जून की सुबह हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर नंदा ने दी थी। शव की पहचान शक्ति नगर चांदबाड़ी छोला निवासी 22 वर्षीय अंकित साहू (Ankit sahu) और उसका पड़ोसी 22 वर्षीय अभिषेक अहिरवार (Abhishek Ahirwar) के रुप में हुई। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 36—37/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद 25 जून की दोपहर लगभग 12 बजे 439/22 धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर हुई टक्कर से मौत मामले को दर्ज किया गया। इस मामले का आरोपी वाहन एमपी—04—जीडी—0382 का चालक है। एफआईआर विशाल साहू (Vishal Sahu) की रिपोर्ट पर दर्ज की गई है। मामले की जांच एएसआई कुंवर सिंह (ASI Kuwar Singh) ने की थी। हालांकि पुलिस आरोपी वाहन और संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर बातचीत नहीं कर सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।